Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025 Super 4 Schedule: कब होगी भारत-पाक की भिड़ंत? एक क्लिक कर पढ़ें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 11:50 AM (IST)

    Asia Cup 2025 Super 4 Schedule एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत पाकिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें पहुंच चुकी हैं। आज यानी 19 सितंबर को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत और ओमान के बीच होना है। इसके बाद एशिया कप सुपर-4 की शुरुआत 20 सितंबर से होनी है। ऐसे में जानते हैं एशिया कप सुपर-4 का पूरा शेड्यूल क्या है।

    Hero Image
    Asia Cup 2025 Super 4 Schedule यहां देखें

    स्पोर्ट्स डेसक्, नई दिल्ली। Asia Cup 2025 Super 4 Schedule: एशिया कप 2025 के ग्रुप-स्टेज का आज आखिरी मैच भारत और ओमान के बीच खेला जाना है। इसके बाद दुबई में सुपर फोर स्टेज की जंग कल यानी 20 सितंबर से शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया कप 2025 के सुपर-4 में ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें हैं, जबकि ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। सुपर-4 में सबसे बड़ा मुकाबला भारत-पाकिस्तान का होने वाला है। ऐसे में जानते हैं एशिया कप 2025 के सुपर-4 का पूरा शेड्यूल।

    Asia Cup 2025 Super 4 Teams

    एशिया कप 2025 के 11 ग्रुप मैचों के बाद चार टीमें सुपर फोर में पहुंच चुकी है।

    • भारत (Group A से)
    • पाकिस्तान (Group A से)
    • श्रीलंका (Group B से)
    • बांग्लादेश (Group B से)

    बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम ग्रुप A से सबसे पहले सुपर फोर में पहुंची। पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ 41 रन से जीत दर्ज कर ग्रुप से दूसरी जगह सुपर-4 में पक्की की। ग्रुप- बी में, श्रीलंका ने तीन में तीन जीत के साथ टॉप किया, जबकि बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ हार का फायदा उठाकर सुपर-4 का आखिरी टिकट कटाया।

    Asia Cup 2025 Super 4 Schedule

    तारीख मैच वेन्यू टाइम
    20 सितंबर SL vs BAN दुबई 8 बजे रात
    21 सितंबर IND vs PAK दुबई 8 बजे रात
    23 सितंबर PAK vs SL अबू धाबी 8 बजे रात
    24 सितंबर IND vs BAN दुबई 8 बजे रात
    25 सितंबर PAK vs BAN दुबई 8 बजे रात
    26 सितंबर IND vs SL दुबई 8 बजे रात

    Asia Cup Super Four's Format

    एशिया कप 2025 के सुपर फोर में चारों टीमों के बीच राउंड-रॉबिन मुकाबले होंगे। यानी हर टीम बाकी तीन टीमों से मैच खेलेगी। टॉप दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है।

    • मैच जीतने वाली टीम को मिलेंगे 2 प्वाइंट्स
    • बेनतीजा मैच पर मिलेंगे 1 प्वाइंट
    • प्वाइंट्स में बराबरी होने पर नेट रन रेट के आधार पर होगा फैसा

    सुपर-4 में कब आमने-सामने होंगे भारत-पाक?

    एशिया कप 2025 के सुपर फोर का सबसे चर्चित मैच भारत बनाम पाकिस्तान का होगा। यह मैच रविवार, 21 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 8:00 बजे से शुरू होगा।

    कैसे भारत में देखें सुपर-4 का लाइव मैच

    • Sony Sports Network पर लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं।
    • SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

    अमेरिका में कैसे देखें लाइव मैच?

    • Willow TV पर लाइव टेलीकास्ट उपलब्ध होगा
    • मैच की शुरुआत अमेरिका के समय के अनुसार सुबह 10:30 से होगी
    • यूके में एशिया कप सुपर-4 का मैच Sky Sports Cricket, Sky Sports Main Event, SkySports Ultra HDR पर देखा जा सकता है।
    • लाइव स्ट्रीमिंग के लिए Sky Go ऐप पर मैच देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs OMAN Preview: पाकिस्तान को हराने के लिए ओमान के विरुद्ध अभ्यास करेगा भारत, आज खेला जाएगा मुकाबला

    यह भी पढ़ें- IND vs OMAN Live Streaming: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी भारतीय टीम, बदल गया है लाइव मैच देखने का पता