Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup Points Table Updated: यूएई को हराकर भी भारत से नंबर-1 का ताज नहीं छीन सका पाकिस्तान, देखें ताजा अंक तालिका

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:10 AM (IST)

    2025 Asia Cup Points Table Latest एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। पाकिस्तान ने यूएई को हराकर ग्रुप ए में जीत हासिल की लेकिन भारत बेहतर रन रेट के साथ शीर्ष पर है। ग्रुप बी में श्रीलंका की टीम शीर्ष पर है। अब भारत का अगला मुकाबला ओमान से होना है और श्रीलंका का सामना अफगानिस्तान से आज होगा।

    Hero Image
    Asia Cup 2025 Points Table Updated: भारत-पाकिस्तान ने सुपर-4 में बनाई जगह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup 2025 Points Table Updated: एशिया कप 2025 अपने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी पड़ाव पर है। 17 सितंबर को पाकिस्तान ने यूएई को 41 रन से हराकर ग्रुप ए में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, लेकिन अब टूर्नामेंट में सिर्फ दो ग्रुप मैच बाकी हैं, जिसमें भारत का मुकाबला ओमान से होगा (ग्रुप ए) और श्रीलंका का सामना अफगानिस्तान से होगा (ग्रुप बी)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि अभी तक खेले गए कुल 10 मैचों से दो टीमों ने एशिया कप 2025 सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वो दो टीमें हैं- भारत और पाकिस्तान। ऐसे में जानते हैं 2 स्पॉट के लिए किन-किन टीमों के बीच जंग जारी है और मौजूदा अंक तालिका का क्या हाल है?

    Asia Cup 2025 Points Table Updated

    ग्रुप-ए मैच जीत हार टाई अंक नेट रन रेट

    भारत (Q)

    2 2 0 0 4 +4.793

    पाकिस्तान (Q)

    3 2 1 0 4 +1.790

    यूएई (E)

    3 1 2 0 2

    -1.984

    ओमान (E)

    2 0 2 0 0 -3.375
    ग्रुप-बी मैच जीत हार टाई प्वाइंट्स

    नेट रन रेट

    श्रीलंका 2 2 0 0 4 +1.546
    बांग्लादेश 3 2 1 0 4 -0.270
    अफगानिस्तान 2 1 1 0 2 +2.150

    हांगकांग (E)

    3 0 3 0 0 -2.151

    दरअसल, पाकिस्तान की यूएई पर जीत के बावजूद 'मेन इन ग्रीन' ग्रुप ए में पहले स्थान पर नहीं पहुंच सका। पाकिस्तान की टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में तीन मैच में से दो मैच जीतकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। अभी पाकिस्तान के खाते में अब चार अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के चलते भारत शीर्ष पर बना हुआ है।

    बता दें कि भारत का आखिरी ग्रुप मैच ओमान से 19 सितंबर को जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाना है। 

    वहीं, अगर बात करें ग्रुप बी की अंक तालिका की तो श्रीलंका शीर्ष पर है। उसने अब तक खेले दोनों मैच जीते हैं। श्रीलंका के पास 4 अंक है और उसका नेट रन रेट +1.546 है। वहीं, बांग्लादेश दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है। उसका नेट रन रेट -0.270 है।

    वहीं अफगानिस्तान तीसरे स्थान पर है, उसने 2 में से एक मैच में जीत हासिल की है। बता दें कि ग्रुप बी का आखिरी मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AGH Today's Match) के बीच आज यानी 18 सितंबर को जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- PAK vs UAE: यूएई को रौंदने के बाद कप्तान Salman Agha ने भरी हुंकार, सुपर-4 में भारत से भिड़ने को तैयार

    यह भी पढ़ें- SL vs AFG Preview: अफगानिस्तान-श्रीलंका की नजरें सुपर-4 में जगह बनाने पर, आज होगी रोमांचक भिड़ंत