Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs AFG Preview: अफगानिस्तान-श्रीलंका की नजरें सुपर-4 में जगह बनाने पर, आज होगी रोमांचक भिड़ंत

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    अफगानिस्तान को श्रीलंका के विरुद्ध गुरुवार को एशिया कप के करो या मरो के ग्रुप मुकाबले में आक्रामक खेल दिखाना होगा। बांग्लादेश से हारने के बाद अफगानिस्तान को सुपर-4 में जगह बनाने के लिए श्रीलंका को हर हालत में हराना होगा। इसमें जीतने पर उसके श्रीलंका और बांग्लादेश के समान चार अंक होंगे लेकिन उसका रन रेट (2.150) बांग्लादेश (माइनस 0.270) से बेहतर है।

    Hero Image
    काफी रोमाचंक होने वाला है यह मुकाबला।

     पीटीआई, अबू धाबी: अफगानिस्तान को श्रीलंका के विरुद्ध गुरुवार को एशिया कप के 'करो या मरो' के ग्रुप मुकाबले में खुलकर आक्रामक खेल दिखाना होगा। बांग्लादेश से हारने के बाद अफगानिस्तान को सुपर चार में जगह बनाने के लिए श्रीलंका को हर हालत में हराना होगा। इसमें जीतने पर उसके श्रीलंका और बांग्लादेश के समान चार अंक होंगे, लेकिन उसका रन रेट (2.150) बांग्लादेश (माइनस 0.270) से बेहतर है जिसके सारे लीग मैच हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद राशिद खान की कप्तानी वाली टीम से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन एशिया कप में अभी तक वह अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी है। अफगानिस्तान को बांग्लादेश के विरुद्ध मंगलवार की रात 155 रन का लक्ष्य हासिल करना था लेकिन वह नाकाम रही। राशिद ने मैच के बाद कहा था कि हम उस तरह का आक्रामक क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं, जिसके लिए हम मशहूर हैं। हमने खुद पर काफी दबाव बनने दिया। हमारे गेंदबाजों ने उन्हें 160 रन के नीचे रोक दिया, लेकिन बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेले।

    उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट में कई बार पहले छह ओवर में ही मैच हाथ से निकल जाता है, लेकिन आपको वापसी करनी होती है। वहीं, अपने दोनों मैच जीत चुकी श्रीलंकाई टीम भी बेहतर बल्लेबाजी करना चाहेगी। कप्तान चरित असलंका ने स्वीकार किया कि उन्हें हार से चोटिल अफगानिस्तान के विरुद्ध अधिक पेशेवर प्रदर्शन करना होगा।

    उन्होंने कहा कि हम पेशेवर हैं और हमें बेहतर खेलना होगा। उनके बल्लेबाजों को अफगानिस्तान के स्पिनरों से कड़ी चुनौती मिलेगी, जबकि अफगानिस्तान को भी उनके रहस्यमयी स्पिनर वानिंदु हसरंगा को खेलना होगा। श्रीलंका के शीर्षक्रम के बल्लेबाज पथुम निसंका, कुसल मेंडिस और कामिल मिशारा भी अच्छे फार्म में हैं।

    श्रीलंका टीम

    चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, जेनिथ लियानगे, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना।

    अफगानिस्तान टीम

    राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह ओमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

    यह भी पढ़ें- Shahid Afridi ने फिर उगला जहर, भारत में फूट डालने के लिए दिया बेतुका बयान

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश और श्रीलंका कैसे सुपर-4 के लिए कर सकते हैं क्‍वालीफाई? रेस हुई बेहद रोमांचक