Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs UAE: यूएई को रौंदने के बाद कप्तान Salman Agha ने भरी हुंकार, सुपर-4 में भारत से भिड़ने को तैयार

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:36 AM (IST)

    Salman Agha PAK vs UAE एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने यूएई को 41 रन से हराकर सुपर-4 में जगह बनाई। कप्तान सलमान आगा ने कहा कि उनकी टीम किसी भी चुनौती के लिए तैयार है। उन्होंने मध्य क्रम की बल्लेबाजी में सुधार की बात कही। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146/9 रन बनाए जिसके जवाब में यूएई 105 रन पर ढेर हो गई।

    Hero Image
    PAK vs UAE: यूएई को रौंदने के बाद कप्तान Salman Agha ने भरी हुंकार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Salman Agha Statement: एशिया कप 2025 में 17 सितंबर को पाकिस्तान की टीम का सामना यूएई से हुआ, जिस मैच में पाकिस्तान ने 41 रन से जीत दर्ज कर सुपर-4 में जगह पक्की की। वहीं, यूएई का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएई के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान की टीम के कप्तान सलमान आगा ने हुंकार भरी। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी टीम की तारीफ की और ये कहा कि वह अब किसी भी चैलेंज के लिए तैयार हैं। 

    अब अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले समीकरण से अगर माना जाए अफगानिस्तान की टीम जीत लेती है तो बांग्लादेश बाहर हो जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया के सुपर-4 शेड्यूल की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला 21 सितंबर को खेला जा सकता है।

    PAK vs UAE: कप्तान Salman Agha ने क्या कहा?

    दरअसल, यूएई (PAK beat UAE) पर मिली जीत के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा (Pakistan Skipper Salman Agha Statement)  ने कहा,

    "हमने अपना काम अच्छे से किया, लेकिन मिडिल ओवर में हमें बैटिंग में सुधार की जरूरत है। बॉलर्स ने शानदार परफॉर्म किया, लेकिन अभी तक हमने अभी सर्वश्रेष्ठ बैटिंग नहीं की। अगर हम अच्छे से बैटिंग करें तो हम 170-180 स्कोर तक पहुंच सकते हैं। शाहीन मैच विनर हैं। उनकी बैटिंग में सुधार हुआ है। अरबार भी बेहतरीन हैं। वह उन प्लेयर में से एक हैं जो हमें गेम में वापस ला रहे हैं। हम किसी भी चैलेंज के लिए तैयार हैं। अगर हम अच्छा क्रिकेट खेलते है, तो हम किसी भी टीम के खिलाफ अच्छा खेल सकते हैं।"

    Pakistan ने Asia Cup Super-4 में बनाई जगह

    अगर बात करें पाकिस्तान-यूएई (PAK vs UAE) के बीच खेले गए मैच की तो पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 146/9 का स्कोर खड़ा किया। फखर जमां (36 गेंदों पर 50 रन) ने अर्धशतक लगाया, जबकि मोहम्मद हारिस (18 रन) और शाहीन अफरीदी (14 गेंद पर नाबाद 29) ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन टॉप और मिडिल ऑर्डर एक बार फिर फेल रहा।

    कप्तान सलमान आगा (Salman Agha) ने खुद मैच में महज 20 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 17.4 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की गेंदबाजी कमाल की रही। शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ और अरबार अहमद को दो-दो विकेट हासिल किए।

    यह भी पढ़ें- PAK vs UAE: यूएई को हारकर पाकिस्‍तान ने सुपर-4 में मारी एंट्री, रविवार को टीम इंडिया से होगी टक्‍कर

    यह भी पढ़ें- PAK vs UAE: Saim Ayub किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचे, एशिया कप 2025 में हुए 'कलंकित' हैट्रिक का शिकार