Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर मंडराया खतरा? UAE क्रिकेट बोर्ड को देनी पड़ी सफाई

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 08:49 PM (IST)

    Asia Cup 2025 एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू होगा। 14 सितंबर को भारत-पाकिस्‍तान के बीच टक्‍कर होगी। भारत-पाकिस्‍तान के संबंधो को देखते हुए इस मैच का भारी विरोध हो रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मुकाबला रद हो सकता है। हाल ही में WCL में भी भातरीय टीम ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच नहीं खेला था।

    Hero Image
    14 सितंबर को भारत-पाकिस्‍तान का मैच। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत होगी। 14 सितंबर को भारत-पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबला होना है। हालांकि, इस मैच का भारी विरोध हो रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मुकाबला रद हो सकता है। हाल ही में WCL में भी भातरीय टीम ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच नहीं खेला था। ऐसे में फैंस को उम्‍मीद है कि एशिया कप 2025 में भी कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 लोगों की हुई थी मौत

    एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई में होगा। एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के COO सुभान अहमद ने आश्वासन दिया है कि हालिया तनाव के बावजूद भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में आमने-सामने होंगे। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारतीय चैंपियन टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दो मैचों में पाकिस्तान चैंपियन टीम के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था।

    मैं गारंटी नहीं दे सकता

    अहमद ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं औपचारिक गारंटी नहीं दे सकता, लेकिन पाकिस्तान और भारत के न खेलने का कोई जोखिम नहीं है। एशिया कप की तुलना वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जैसे निजी टूर्नामेंटों से नहीं की जा सकती, जहां भारत ने लीग चरण और सेमीफाइनल दोनों में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था।"

    28 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल

    एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में होगा। दुबई टूर्नामेंट के फाइनल सहित 11 मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि अबू धाबी 8 खेलों की मेजबानी करेगा। भारतीय टीम 10 और 14 सितंबर को दुबई इंटरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ मैच शामिल हैं।

    3 बार भिड़ सकते भारत-पाकिस्‍तान

    19 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में भारत का सामना ओमान से होगा। सुपर-4 स्‍टेज में भारत और पाकिस्‍तान के बीच जंग देखने को मिल सकती है। अगर दोनों टीम फाइनल में पहुंचती हैं तो एशिया कप में 3 बार भारत-पाकिस्‍तान का आमना-सामना हो सकता है। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल में हुए आतंकवादी हमले के कारण दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं। ऐसे में भारत-पाकिस्‍तान मैच पर सवाल उठ रहे हैं।

    एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल

    • 10 सितंबर, भारत बनाम यूएई
    • 14 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान
    • 19 सितंबर, भारत बनाम ओमान

    यह भी पढ़ें- Sanju Samson: क्या संजू सैमसन की RR से अलग होगीं राहें? CSK को मौके की तलाश; रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, कप्‍तान Suryakumar Yadav की वापसी तय!