Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे पापा को छोड़ दो,' बेइज्जती वाले बयान पर अश्विन का आया रिएक्शन, की खराब परंपरा को बंद करने की अपील

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 08:42 PM (IST)

    भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने पिता के संन्यास को लेकर दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है। अश्विन ने मीडिया और फैंस से अनुरोध किया है कि वे उनके पिता को अकेला छोड़ दें। अश्विन ने कहा कि पिता को मीडिया की आदत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अश्विन ने कभी नहीं सोचा था कि मीडिया पिता के बयानों की इस परंपरा का पालन किया जाएगा।

    Hero Image
    आर अश्विन ने पिता के बायन पर किया रिएक्ट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार, 19 दिसंबर को अपने पिता के संन्यास के विवादास्पद बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अश्विन के पिता ने एक चौंकाने वाला आरोप लगाया कि उनके बेटे को अपमानित किया जा रहा था, जो उनके अचानक संन्यास का कारण हो सकता है। अब अश्विन ने कहा कि मीडिया उनके पापा को अकेला छोड़ दे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अश्विन के पिता ने कहा कि उनके बेटे को अपमानित किया जा रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि अश्विन कब तक बेइज्जती बर्दाश्त करते। हालांकि उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया, लेकिन अश्विन के पिता ने कहा कि उनके बेटे की अचानक घोषणा से पूरा परिवार स्तब्ध है। इसके बाद अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि उनके पिता को अकेला छोड़ दें।

    बीच सीरीज लिया संन्यास

    गौरतलब हो कि रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के बीच में ही संन्यास ले लिया। अश्विन गाबा में सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के तुरंत बाद स्वदेश लौट आए। रविचंद्रन ने कहा कि वह अपने बेटे के फैसले से सहमत हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनकी इच्छा है कि अश्विन सीनियर राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना जारी रखें।

    पिता का भावुक बयान

    उन्होंने कहा, उनके दिमाग में क्या चल रहा था, मुझे नहीं पता। उन्होंने बस घोषणा कर दी। मैंने भी इसे पूरी खुशी के साथ स्वीकार कर लिया। मेरे मन में इसके लिए कोई भावना नहीं थी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने संन्यास की घोषणा की, उससे एक तरफ मैं बहुत खुश था, दूसरी तरफ मैं खुश नहीं था, क्योंकि उन्हें पद पर बने रहना चाहिए था।

    प्लेइंग में नहीं मिली थी जगह

    बता दें कि भारत ने पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए आर अश्विन की जगह सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। अश्विन एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने। हालांकि, अनुभवी ऑफ स्पिनर को ब्रिसबेन में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया।

    यह भी पढे़ं- पापा को रिटायरमेंट पर बेटी से मिला प्यारा सा गिफ्ट, आर अश्विन ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

    यह भी पढे़ं- गौतम गंभीर की वजह से आर अश्विन ने क्रिकेट को कहा अलविदा? कप्तान रोहित शर्मा ने खोल दिए राज