गौतम गंभीर की वजह से आर अश्विन ने क्रिकेट को कहा अलविदा? कप्तान रोहित शर्मा ने खोल दिए राज
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। रोहित ने कहा कि जब वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो अश्विन ने उनसे संन्यास लेने के बारे में बात की। रोहित ने बताया कि अश्विन ने कहा कि अगर टीम को उनका जरूरत नहीं है तो बेहतर होगा कि वह रिटायरमेंट ले लें। रोहित ने यह भी कहा कि उन्होंने अश्विन को दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए मनाया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अश्विन के अचानक संन्यास लेने से जहां क्रिकेट जगत हैरान है तो वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया है। रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने आर अश्विन को एडिलेड टेस्ट खेलने के लिए मनाया था। वह पर्थ में संन्यास लेना चाहते थे। रोहित ने यह भी कहा कि किसी को नहीं पता कि आखिर के दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 से मिली हार के बाद से ही अश्विन के दिमाग में संन्यास का विचार आ गया था। उन्होंने टीम प्रबंधन को स्पष्ट कर दिया था कि अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली तो वे ऑस्ट्रेलिया भी नहीं जाएंगे। ऐसे में भारत, ऑस्ट्रेलिया पहुंचा और सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला।
As @ashwinravi99 steps away from the game, skipper @ImRo45 remembers his efforts to keep Ashwin in the squad for the #AUSvIND pink ball test, but ultimately, the team respects his decision to retire. 🙌#AUSvINDOnStar 👉 4th Test | THU, 26th DEC, 4:30 AM only on Star Sports 1! pic.twitter.com/JT3v6DD00B
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 18, 2024
अश्विन ने रोहित से की थी बात
पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन को जब अंतिम रूप दिया गया तो रोहित वहां मौजूद नहीं थे। संभवतः यह कोच गौतम गंभीर ही थे, जिन्होंने यह तय किया था कि आगे चलकर भारत का ऑफ स्पिनर कौन होगा और वह नाम अश्विन का नहीं था। रोहित जब पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो अश्विन ने रोहित शर्मा से बात की। इसके बाद रोहित ने अश्विन को एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने के लिए मनाया।
'मेरे लिए अलविदा कहना बेहतर'
रोहित ने खुलासा किया, जब मैं पर्थ पहुंचा, तो हमने इस पर बात की और मैंने किसी तरह उन्हें पिंक बॉल से टेस्ट मैच के लिए रुकने के लिए मना लिया और उसके बाद, यह बस हो गया... उन्हें लगा कि अगर सीरीज में अब मेरी जरूरत नहीं है, तो मेरे लिए खेल को अलविदा कहना बेहतर होगा।
'इसके पीछे कई कारण'
रोहित ने कहा, यह उनके दिमाग में था और जाहिर तौर पर इसके पीछे कई चीजें हैं। मुझे पूरा यकीन है कि ऐश इसका जवाब दे पाएंगे, लेकिन वह समझते हैं कि टीम क्या सोच रही है। यह महत्वपूर्ण है कि उनके जैसे खिलाड़ी, जिन्होंने भारतीय टीम के साथ कई महत्वपूर्ण पल बिताए हैं और वह हमारे लिए वास्तव में बड़े मैच विजेता रहे हैं, उन्हें अपने दम पर निर्णय लेने की अनुमति दी जाए और अगर यह अब है, तो ऐसा ही हो।
किसी को नहीं पता क्या होगी टीम
बता दें कि तीसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा को मौका मिलता है और बाकी सब इतिहास है। रवींद्र जडेजा ब्रिसबेन टेस्ट में खेले और जैसा कि रोहित ने गाबा में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के बाद कहा था कि किसी को नहीं पता कि मेलबर्न और सिडनी में होने वाले बाकी दो मैचों के लिए टीम कैसी होगी।
यह भी पढे़ं- Cricketers Retired: 6 दिन में 'द सेक्सी कैमल' सहित इन 5 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास; नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।