Cricketers Retired: 6 दिन में 'द सेक्सी कैमल' सहित इन 5 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास; नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
क्रिकेट जगत में पिछले 6 दिनों में पांच खिलाड़ियों ने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। इनमें से तीन पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल रहे तो एक न्यूजीलैंड और एक भारत का दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया तो वहीं ऑलराउंडर आर अश्विन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट जगत में पिछले कुछ दिनों से भूचाल मच हुआ है। पांच खिलाड़ियों ने बीते छह दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इनमें से तीन खिलाड़ियों ने तो 36 घंटे के अंदर ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब दो और दिग्गज खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का एलान कर क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचा दी है।
इसकी शुरुआत, पाकिस्तान क्रिकेट से हुई। टीम के स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया। वसीम ने दूसरी बार क्रिकेट को अलविदा कहा। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले संन्यास से यू-टर्न लेकर टीम का हिस्सा बने थे। हालांकि, वसीम ने एकबार फिर अपने क्रिकेट करियर का अंत कर दिया।
36 घंटे में तीन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
इमाद वसीम के बाद बाएं हांथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। यह भी दूसरी बार था। आमिर ने टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए संन्यास से यू-टर्न लिया था। दोनों ही खिलाड़ियों ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। इन दोनों के बाद पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने भी अपने संन्यास की घोषणा कर दी।
दे सेक्सी कैमल ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
लंबाई 7 फीट 1 इंच के इरफान ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। लंबू के नाम से मशहूर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था। इसके बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा दिया। 'द सेक्सी कैमल' के नाम से फेमस टिम साउदी ने 16 साल के टेस्ट करियर को समाप्त कर दिया। टिम साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला।
अश्विन ने सभी को चौंकाया
इसके बाद भारत के स्पिन ऑलराउंडर आर अश्विन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर सभी को चौंक दिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। एडिलेड टेस्ट मैच उनका आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ। अश्विन टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज रहे। अनिल कुंबले ने भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।