पापा को रिटायरमेंट पर बेटी से मिला प्यारा सा गिफ्ट, आर अश्विन ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
रविचंद्रन अश्विन की बेटी ने संन्यास ले चुके पिता का स्वागत एक भावुक पोस्टर के साथ किया जिस पर लिखा था थैंक्यू ऐश ना आपके पास रास्ते हैं। ब्रिसबेन में संन्यास की घोषणा करने के एक दिन बाद अश्विन चेन्नई लौट आए। यहां उनके परिवार ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान माता-पिता भावुक दिखे। उनके आंखों से आंसू छलक पड़े थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ने फैंस और खिलाड़ियों को चौंका दिया, लेकिन चेन्नई में उनकी वापसी पर उनकी बेटी बड़े खास अंदाज में पिता का स्वागत किया। अश्विन ने अपनी बेटी द्वारा बनाए गए एक दिल को छू लेने वाले पोस्टर की तस्वीर शेयर की, जिस पर लिखा था, 'थैंक्यू ऐश ना, आपके पास रास्ते हैं।' यह पोस्टर उनके पिता की आत्मकथा "आई हैव द स्ट्रीट्स: ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी" के लिए एक मार्मिक शुभकामनाएं थी।
अश्विन ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में अपने संन्यास की घोषणा करने के 24 घंटे से भी कम समय बाद शुक्रवार सुबह चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल मीनांबक्कम एयरपोर्ट पर उतरे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रिसबेन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुष्टि की कि अश्विन स्वदेश लौट रहे हैं और बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम के साथ मेलबर्न नहीं जाएंगे।
❤️🙏 pic.twitter.com/DuGB95qfdn
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 19, 2024
दोस्तों और पड़ोसियों ने किया जोरदार स्वागत
स्वदेश वापसी पर अश्विन का करीबी दोस्तों, पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। महान स्पिनर का स्वागत करने के लिए उनके घर के बाहर बहुत से लोग जमा हुए। इस भावुक पल में भी अश्विन ने फैंस को ऑटोग्राफ देने और गले लगाने के लिए समय निकाला। अपनी पत्नी और बेटियों के साथ, अश्विन तालियों और मुस्कुराहट के साथ अपने घर में दाखिल हुए।
मेरी भावनाओं का सम्मान करने के लिए धन्यवाद
एयरपोर्ट पर अश्विन को कड़ी सुरक्षा के बीच से गुजरते हुए देखा गया। मीडिया के सवालों को सम्मानपूर्वक अस्वीकार करते हुए उन्होंने पत्रकारों और फैंस द्वारा दिखाई गई समझदारी के लिए आभार व्यक्त किया। ब्रिसबेन से रवाना होने से पहले अश्विन ने कहा, "मेरी भावनाओं का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।" अश्विन के बीच सीरीज में संन्यास लेने के फैसले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में एक बड़ा खालीपन छोड़ दिया है।
जिंदा रहेगा क्रिकेट प्रेमी
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक भावुक वीडियो में अपने सफर को याद करते हुए अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की कठिनाई को स्वीकार किया। हालांकि, अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के दौरान कहा कि भले ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहे लेकिन उनके अंदर हमेशा एक क्रिकेट प्रेमी जिंदा रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।