Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: Arshdeep Singh ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी हारी हुई बाजी, आखिरी ओवर में कर दी कमाल की गेंदबाजी

    टॉस जीतकर पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सका। अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 10 रन का बचाव किया।

    By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 03 Dec 2023 11:07 PM (IST)
    Hero Image
    अर्शदीप ने आखिरी ओवर में बचाए 10 रन। फोटो- ट्विटर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज का आखिरी मैच बैंगलोर में खेला गया। पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुके भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से मात दी। भारत यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की। श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं, अर्शदीप ने आखिरी ओवर में सभी को चौंकाते हुए गजब का प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस जीतकर पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सका। अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 10 रन का बचाव किया।

    अर्शदीप के आखिरी ओवर की कहानी

    ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 चाहिए थे। क्रीज पर कंगारू टीम के कप्तान मैथ्यू वेड और नाथन एलिस मौजूद थे। पहली गेंद पर मैथ्यू वेड कोई भी रन नहीं बना सके। दूसरी गेंद अर्शदीप ने 142 की स्पीड से दी। इस पर भी कोई रन नहीं बने। तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड बड़ा शॉट खेलने गए और गति से मात खा गए। श्रेयस अय्यर ने लॉन्ग आन बाउंड्री पर कैच पकड़ा।

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni Horse Video: 'नहीं, अब खत्म हो गया...' चेतक के साथ खेलते हुए दिखाई दिए धोनी, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

    भारत को दिलाई 6 रन से जीत

    अर्शदीप की चौथी गेंद पर एक रन बना। बेहरेनडॉर्फ ने आते ही सिंगल कर नाथन एलिस को स्ट्राइक दी। पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के लिए स्ट्रेट ड्राइव किया। अर्शदीप ने हाथ लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश। इसके बाद गेंद जाकर अंपायर की दाहिनी जांघ पर लगी। मात्र एक रन मिलता है। आखिरी गेंद पर बेहरेनडॉर्फ को एक रन मिला और भारत ने 6 रन से मैच जीत लिया।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS T20I सीरीज का इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने उड़ाया मजाक, कहा- उनमें से किसी को नहीं खेलना चाहिए...