Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS 5th T20: Arshdeep Singh ने आखिरी ओवर में पलटी बाजी, गेंदबाजों ने लिखी जीत की कहानी; टीम इंडिया ने 6 रन से मारा मैदान

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 11:00 PM (IST)

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें टी-20 मुकाबले में 6 रन से हराया। भारत से मिले 161 रन के लक्ष्य के जवाब में कंगारू टीम 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 154 रन ही लगा सकी। अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 10 रन का बचाव किया। बल्लेबाजी में भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली।

    Hero Image
    IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोमांच से भरपूर और सांसें रोक देने वाले मुकाबले में आखिरकार जीत भारत की झोली में ही आई। इस जीत के नायक अर्शदीप सिंह रहे। अर्शदीप ने मैच के आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 10 रन का बखूबी बचाव किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांचवें टी-20 को 6 रन से जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। भारत से मिले 161 रन के लक्ष्य के जवाब में कंगारू टीम 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 154 रन ही लगा सकी।

    फ्लॉप रहा कंगारू बैटिंग ऑर्डर

    भारत से मिले 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के तीसरे ही ओवर में मुकेश कुमार ने जोश फिलिप को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद कुछ दमदार शॉट्स लगाने के बाद हेड भी 28 रन बनाकर चलते बने।

    आरोन हार्डी सिर्फ 6 रन बना सके, तो टिम डेविड भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। हालांकि, एक छोर से बेन मैक्डरमोट ने अच्छी पारी खेली और 36 गेंदों पर 54 रन कूटे, लेकिन उनको दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। मैथ्यू वेड ने 15 गेंदों पर 22 रन बनाए, पर वह आखिरी ओवर में टीम की नैया को पार नहीं लगा सके।

    अर्शदीप का लाजवाब आखिरी ओवर

    ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 10 रन की जरूरत थी और क्रीज पर मैथ्यू वेड पूरी तरह से सेट नजर आ रहे थे। कप्तान सूर्यकुमार ने लास्ट ओवर डालने की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह के हाथों में सौंपी, जो अपने तीन ओवर में 37 रन दे चुके थे।

    हालांकि, आखिरी ओवर में अर्शदीप उम्मीदों पर एकदम खरे उतरे। अर्शदीप ने ओवर की पहली दो गेंदों पर वेड को एक भी रन नहीं बनाने दिया, जिसके चलते तीसरे गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कंगारू कप्तान अपना विकेट गंवा बैठे। अर्शदीप ने बची हुई तीन गेंदों में भी कसी हुई बॉलिंग की और अंतिम ओवर में सिर्फ 3 रन खर्च करते हुए भारत की जीत पर मुहर लगा दी।

    यह भी पढ़ेंचिन्नास्वामी में फ्लॉप होने के बावजूद Ruturaj Gaikwad ने रचा इतिहास, नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि; बाल-बाल बचा Virat Kohli का रिकॉर्ड

    अय्यर-अक्षर ने खेली दमदार पारी

    हालांकि, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को छोड़कर भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी इस मैच में निराशाजनक रहा। यशस्वी जायसवाल अच्छी शुरुआत का एकबार फिर फायदा नहीं उठा सके और सिर्फ 21 रन बनाकर चलते बने। वहीं, रुतुराज गायकवाड़ 10 और कप्तान सूर्यकुमार 5 रन बनाकर आउट हुए।

    रिंकू सिंह को तन्वीर संघा ने सिर्फ 6 रन पर चलता किया। हालांकि, श्रेयस अय्यर ने एक छोर संभाले रखा और उन्होंने 37 गेंदों पर 53 रन जड़े। अय्यर को अक्षर पटेल का अच्छा साथ मिला। अक्षर ने 21 गेंदों पर 31 रन बनाए, जिसके बूते भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 160 रन लगा सकी।