चिन्नास्वामी में फ्लॉप होने के बावजूद Ruturaj Gaikwad ने रचा इतिहास, नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि; बाल-बाल बचा Virat Kohli का रिकॉर्ड
रुतुराज गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 बाइलेटरल सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रुतुराज ने पांचवें टी-20 में 10 रन बनाने के साथ ही यह खास उपलब्धि को अपने नाम किया। 5 मैचों में रुतुराज ने 55 की औसत और 159 के दमदार स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 223 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक जमाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी-20 मुकाबले में भले ही रुतुराज गायकवाड़ बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा, लेकिन उन्होंने महज 10 रन की इनिंग में ही बड़ा कारनामा कर डाला है। रुतुराज का बल्ला पांच मैचों की टी-20 सीरीज में जमकर बोला और उनके बल्ले से 223 रन निकले। सलामी बल्लेबाज ने सीरीज में अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी जमाया।
रुतुराज के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि
रुतुराज गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 बाइलेटरल सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रुतुराज ने पांचवें टी-20 में 10 रन बनाने के साथ ही यह खास उपलब्धि को अपने नाम किया। 5 मैचों में रुतुराज ने 55 की औसत और 159 के दमदार स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 223 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक जमाए।
बाल-बाल बचा कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
भारत की ओर से टी-20 बाइलेटरल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने एक टी-20 सीरीज में 231 रन जड़े थे। वहीं, रुतुराज ने कंगारू टीम के खिलाफ पांच मैचों में 223 रन बनाए। रुतुराज अगर 9 रन और बनाने में सफल रहते, तो वह कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर देते। हालांकि, रुतुराज केएल राहुल से भी एक रन पीछे रह गए, जिनके नाम एक सीरीज में 224 रन बनाने का रिकॉर्ड है।
चिन्नास्वामी में फ्लॉप रहा भारतीय बैटिंग ऑर्डर
पांचवें टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव भी महज 3 रन बनाकर चलते बने। रिंकू सिंह भी चिन्नास्वामी में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से फैन्स का मनोरंजन करने में नाकाम रहे और मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से सिर्फ श्रेयस अय्यर का बल्ला चला, जिन्होंने 53 रन की शानदार पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।