Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Rinku Singh ने खोल दी हैं सभी की आंखें, T20 World Cup के लिए होंगे दावेदार', Ashish Nehra ने बांधे युवा बैटर की तारीफों के पुल

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में रिंकू का बल्ला जमकर बोल रहा है। पहले टी-20 में रिंकू ने 14 गेंदों पर 22 रन की तेज तर्रार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 2 विकेट से जीत दिलाई थी। इस बीच आशीष नेहरा ने युवा बैटर की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं। नेहरा का कहना है कि रिंकू ने सभी की आंखें खोल दी हैं।

    By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 03 Dec 2023 08:01 PM (IST)
    Hero Image
    Rinku Singh: आशीष नेहरा ने रिंकू की जमकर तारीफ की है।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के बाद से रिंकू सिंह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खूब वाहवाही बटोर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में भी रिंकू का बल्ला जमकर बोल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार प्रदर्शन के बूते ही रिंकू को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में भी शामिल किया गया है। इस बीच, भारत के पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा ने रिंकू की तारीफों के पुल बांधे हैं। नेहरा का कहना है कि युवा बैटर ने अपने धमाकेदार खेल से कई भारतीय खिलाड़ियों की आंखें खोल दी हैं।

    टी-20 वर्ल्ड कप के दावेदार रिंकू

    आशीष नेहरा ने जियो सिनेमा के साथ बातचीत करते हुए कहा कि रिंकू टी-20 वर्ल्ड कप के दावेदार नजर आ रहे हैं और इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने कहा, "रिंकू सिंह टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड के दावेदार हैं और इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि, वर्ल्ड कप अभी काफी दूर है और जिस पोजिशन के लिए वो लड़ाई लड़ रहे हैं उसके कई और दावेदार भी हैं। आप जितेश शर्मा और तिलक वर्मा को देखिए। हमको इस पर भी बातचीत करनी पड़ेगी कि श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या किस पोजिशन पर खेलेंगे।"

    'रिंकू ने खोल दी हैं सभी की आंखें'

    पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, "हमको देखना पड़ेगा कि 15 मेंबर के स्क्वॉड में कितने स्पॉट उपलब्ध हैं। हालांकि, एक चीज साफ है कि रिंकू ने हर किसी की आंखें खोल दी हैं और सभी पर प्रेशर बना दिया है, लेकिन अभी काफी समय बचा हुआ है। साउथ अफ्रीका का दौरा है और उसके ठीक बाद आईपीएल होना है।"

    यह भी पढ़ेंIND vs AUS: Team India का साथ छोड़ अचानक क्यों घर लौटे Deepak Chahar? कप्तान Suryakumar Yadav ने बताई बड़ी वजह

    जमकर बोल रहा है रिंकू का बल्ला

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में रिंकू का बल्ला जमकर बोल रहा है। पहले टी-20 में रिंकू ने 14 गेंदों पर 22 रन की तेज तर्रार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 2 विकेट से जीत दिलाई थी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में रिंकू के बल्ले से महज 9 गेंदों पर 344 के स्ट्राइक रेट से 31 रन निकले थे। चौथे टी-20 में भी रिंकू ने खूब रंग जमाया था और 29 गेंदों पर 46 रन ठोके थे।