Arshdeep Singh Net Worth: 22 यार्ड की पिच के साथ-साथ कमाई में भी अर्शदीप का जलवा, नेटवर्थ जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Arshdeep Singh Birthday भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आज 26 साल के पूरे हो गए हैं। उन्हें फैंस सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं। अर्शदीप सिंह के लिए साल 2024 बेहद ही शानदार रहा क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा संयुक्त रूप से कुल 17 विकेट लिए और उन्हें आईसीसी टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Arshdeep Singh Turns 26: कहते है ना कि समय से बड़ा बलवान कोई नहीं होता। एक बार जब किस्मत पलटती है तो किसी को नहीं पता रहता कि वह कहां से कहां पर पहुंच गया। अगर किसी चीज को पाने का लक्ष्य आपका सच्चा हो तो फिर सफलता खुद-ब-खुद आपके कदम चूमती है। ऐसा ही कुछ पंजाब के अर्शदीप सिंह के साथ देखने को मिला, जिन्हें आईपीएल से पहचान मिली।
कभी क्रिकेट सीखने के लिए साइकल या बस से मीलों दूर की जर्नी करने वाले अर्शदीप ने जिस तरह से बेहद कम समय में अपना जलवा बिखेरा, उसकी हर कोई तारीफ करता है।
26 साल के हुए भारतीय तेज गेंदबाज Arshdeep Singh
दरअसल, पंजाब किंग्स ने साल 2019 में उन्हें (Arshdeep Singh) 20 लाख रुपये में खरीदा था, जिन्होंने पहले सीजन में ही 3 मैच खेलते हुए 3 विकेट लेकर हर किसी को बता दिया था कि वह फ्यूचर स्टार कहलाने वाले हैं। उन्होंने साल 2024 में खेले गए टी20 विश्व कप में गेंद से कहर बरपाते हुए अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (17) लेने वाले संयुक्त गेंदबाज बने और आईसीसी टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी उन्हें मिला। आज अर्शदीप सिंह 26 साल के हो गए हैं। ऐसे में उनके बर्थडे पर आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ, कार कलेक्शन और सैलरी के बारे में सबकुछ।
यह भी पढ़ें: ICC मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर बना यह भारतीय स्टार, बाबर आजम और ट्रेविस हेड को भी पछाड़ा
अर्शदीप सिंह की पर्सनल जानकारी (Arshdeep Singh Personal Information)
- पूरा नाम- अर्शदीप सिंह
- जन्मदिन- 5 फरवरी 1999
- उम्र- 26 साल
- कहां जन्म हुआ- गुना, मध्यप्रदेश
- हाईट- 6 फीट 3 इंच
- पढ़ाई- गुरुनानक पब्लिक स्कूल, चंड़ीगढ़
- पिता-माता का नाम- बालजीत कौर, दर्शन सिंह
- बहन और भाई का नाम- गुरलीन कौर, आकाशदीप सिंह
Arshdeep Singh का क्रिकेट करियर
T20I मैच
- डेब्यू- 7 जुलाई 2022, (इंग्लैंड बनाम भारत)
- मैच- 63
- विकेट- 99
- बेस्ट बॉलिंग फिगर- 4/9
ODI मैच
- डेब्यू- 25 नवंबर 2022 (न्यूजीलैंड बनाम भारत )
- मैच-8
- विकेट- 12
- बेस्ट बॉलिंग फिगर-5/37
IPL में अर्शदीप सिंह का हर सीजन ऐसा रहा प्रदर्शन (Arshdeep Singh's IPL Stats)
- 2024: 19 विकेट
- 2023: 27 विकेट
- 2022: 10 विकेट
- 2021: 18 विकेट
- 2020: 09 विकेट
- 2019: 03 विकेट
- 2018: 3 विकेट
यह भी पढ़ें: 'रोहित शर्मा और विराट कोहली रोबोट...', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारतीय दिग्गजों की खराब फॉर्म पर दिया बड़ा बयान
अर्शदीप सिंह की नेटवर्थ (Arshdeep Singh Net Worth & Earnings)
अर्शदीप सिंह की नेटवर्थ 10-12 करोड़ के आसपास है। साल 2025 आईपीएल ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था और फिर नीलामी में उन्हें फिर से खरीद लिया। अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में अपने साथ फिर से जोड़ लिया है।
- BCCI Contract- ग्रेड-सी
- Annual BCCI Income- सालाना 1 करोड़ रुपये
- ODI Match Fees- 6 लाख रुपये हर वनडे मैच के लिए
- T20I Match Fees- 3 लाख रुपये हर टी20I मैच के लिए
अर्शदीप सिंह आईपीएल ऑक्शन प्राइज (Arshdeep Singh IPL Auction Price History)
- 2019- 20 लाख रुपये- PBKS
- 2020- 20 लाख रुपये -PBKS
- 2021- 20 लाख रुपये-PBKS
- 2022-4 करोड़ रुपये- PBKS
- 2023- 4 करोड़ रुपये- PBKS
- 2024- 4 करोड़ रुपये-PBKS
- 2025- 14 करोड़ रुपये- PBKS
आलीशान घर में रहते हैं अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh House)
अर्शदीप सिंह पंजाब के खरड़ में स्थित आलीशान घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर की तस्वीरें वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। तस्वीरों में साफ नजर आता है कि उनका घर लग्जरी और मॉडूलर हैं।
गाड़ियों के शौकीन है अर्शदीप (Arshdeep Singh Car Collection)
अर्शदीप सिंह के पास एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक मारुति विटारा ब्रेज़ा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पास एक फेरारी, एक लेम्बोर्गिनी और एक निजी जेट भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।