IND vs OMAN: अर्शदीप सिंह ने टी20I में जड़ा 'शतक', बने ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज
बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ओमान के खिलाफ एक विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। अर्शदीप के नाम 64 टी20 मैचों में 100 विकेट हो गए हैं। साथ ही अर्शदीप सबसे कम में 100 विकेट हासिल करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 एशिया कप 2025 के अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में ओमान को 21 रनों से हराया। मैच में ओमान की टीम ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, अंत में बाजी भारत के हाथ लगी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। इसके जवाब में ओमान की टीम सिर्फ 167 रन ही बना सकी।
मैच में एक विकेट लेकर भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। अर्शदीप सिंह को एशिया कप 2025 में पहली बार खेलने का मौका मिला था। उन्होंने ओमान के खिलाफ मैच में 20वें ओवर में विनायक शुक्ला का विकेट हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने T20I में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए।
🚨 HISTORIC MOMENT IN T20I 🚨
- Arshdeep Singh becomes the first Indian Men's bowler to take 100 wickets. pic.twitter.com/mOd4bBRm9s
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 19, 2025
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने वाले गेंदबाज-
- अर्शदीप सिंह- 100
- युजवेंद्र चहल- 96
- हार्दिक पांड्या- 96
- जसप्रीत बुमराह- 92
- भुवनेश्वर कुमार-90
बने पहले तेज गेंदबाज
वह T20I क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बॉलर बने हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी भारतीय नहीं कर पाया था। साथ ही सबसे कम मैच में 100 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने। सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में राशिद खान पहले नंबर पर हैं।
सबसे कम मैचों में 100 टी20I विकेट (फुल मेंबर टीमें)
- 53 - राशिद खान
- 63 - वानिंदु हसरंगा
- 64 - अर्शदीप सिंह*
- 71 - हारिस रऊफ
- 72 - मार्क अडायर
साल 2022 में किया डेब्यू
गौरतलब हो कि अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए टी20I में साल 2022 में डेब्यू किया था। उसके बाद से ही वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 64 T20I मैच खेले हैं। इस दौरान कुल 100 विकेट अपने नाम किए हैं। 9 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।