Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs OMAN: UP-MP के 'लाल' हैं ओमान के हथियार, एक तो कुलदीप यादव का पुराना दोस्त; भारत से मुकाबले को तैयार

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:48 PM (IST)

    Ind vs Oman Asia Cup एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होना है। ये मुकाबला भारत और ओमान के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें ग्रुप-ए का हिस्सा हैं। भारत ने पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।

    Hero Image
    ओमान टीम में शामिल भारतीय मूल के खिलाड़ी। फोटो- ACC

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का 12वां मैच खेला जाएगा। अबु धाबी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगी। इस दौरान ओमान टीम में शामिल भारतीय मूल के खिलाड़ी भारत के खिलाफ उतरेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जतिंदर सिंह की अगुआई वाली ओमान टीम एशिया कप 2025 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारत के खिलाफ खेलेगी। यह एसोसिएट देश पहले ही पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ अपने पहले दो मैच हार चुका है। हालांकि, भारत के खिलाफ मुकाबला थोड़ा अलग होगा।

    मिलिए भारतीय मूल के खिलाड़ियों से

    अलग इसलिए क्योंकि ओमान की टीम में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो भारतीय मूल के हैं। वे सभी बड़े मंच पर अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। अब यह देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाजों के सामने उनकी टीम कैसा प्रदर्शन करती है। आइए आपको एशिया कप के लिए ओमान टीम में शामिल सभी भारतीय मूल के खिलाड़ियों से रूबरू करवाते हैं।

    जतिंदर सिंह

    लुधियाना के रहने वाले जतिंदर 2003 में ओमान चले गए थे। उन्होंने 66 टी20I और 61 वनडे मैच में हिस्सा लिया है। सभी प्रारूपों में 3,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वह इमर्जिंग टी20 एशिया कप में ओमान की टीम का भी हिस्सा थे। वहीं, उन्हें अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते देखा गया था। वह सीमित ओवरों के सभी प्रारूपों में ओमान के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अक्टूबर 2024 में उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था।

    आर्यन बिष्ट

    20 साल का यह खिलाड़ी ओमान टीम के सबसे होनहार ऑलराउंडरों में से एक है। उन्होंने देश के लिए सिर्फ दो वनडे और एक टी20I मैच खेला है। वह 2025 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ओमान के मैच में नहीं खेले थे। हालांकि, उन्हें यूएई के खिलाफ मैच में मौका मिला।

    विनायक शुक्ला

    कानपुर के यह विकेटकीपर ओमान टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। देश के लिए 10 टी20 और 8 वनडे मैच खेले हैं। उनकी पहचान आक्रामक बल्लेबाज की है और बड़े शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने 2024 में ओमान के लिए डेब्यू किया था। वह एक डेटा ऑपरेटर के रूप में भी काम करते हैं। उन्हें यूपी में कुलदीप यादव के साथ खेलने का भी अनुभव है।

    समय श्रीवास्तव

    मध्य प्रदेश के भोपाल में जन्मे श्रीवास्तव उस समय ओमान चले गए जब देश ने दुनिया के अन्य हिस्सों के खिलाड़ियों के लिए अपने दरवाजे खोले। वह जल्दी ही देश के प्रमुख स्पिनरों में से एक बन गए। उन्होंने ओमान के लिए 12 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं और खेल के दोनों प्रारूपों में 41 विकेट लिए हैं।

    यह भी पढ़ें- Ind vs Oman Asia Cup 2025: जीत का खाता खोलना चाहेगी ओमान, मैदान पर कदम रखते ही टीम इंडिया रचेगी इतिहास