IND vs OMAN: सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाफ नहीं की बल्लेबाजी, डग आउट में पैड बांधे ही रह गए
एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ भारतीय टीम ने बल्लेबाजी क्रम में काफी फेरबदल किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर अंत तक नहीं उतरे। उनका बल्लेबाजी करने ना आना चर्चा का विषय बन गए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में अजब-गजब फैसले लिए। टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह मैच सुपर-4 से पहले भारतीय टीम के लिए अभ्यास मैच माना गया। वैसा ही मैच के दौरान दिखा।
भारत ने ओमान के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम काफी फेरबदल किए। हालांकि, स्कोरबोर्ड पर काफी अच्छा स्कोर खड़ा हुआ है। सैमसन ने अर्धशतक लगाकर मौके का भरपूर फायदा लिया। तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने भी अच्छे योगदान दिए।
फैंस करते रह गए इंतजार
हालांकि, मैच के दौरान जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा हुई, वह है सूर्या का बल्लेबाजी करने ना आना। सूर्यकुमार यादव का बल्लेबाजी के लिए नहीं आना चर्चा का विषय बन गया। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे के आउट होने के बाद सभी को लगा कि सूर्या 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कुलदीप और अर्शदीप को भेजा मैदान पर
उनकी जगह तिलक वर्मा मैदान पर बल्लेबाजी करने पहुंचे। वह 8 नंबर पर भी बल्लेबाजी करने नहीं आए। उन्होंने हर्षित राणा को भेजा फिर 9 नंबर पर अर्शदीप और 10वें नंबर कुलदीप यादव को मैदान पर उतारा। वह अंत तक बल्लेबाजी करने नहीं आए। हालांकि, वह पैड बांधे डग आउट में दिखे।
अन्य खिलाड़ियों को दिया बल्लेबाजी का मौका
सूर्यकुमार यादव आठ विकेट गिरने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। संभवतः टीम प्रबंधन और कप्तान ने अन्य खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करने का मौका दिया । इससे पहले के मैच में संजू, हार्दिक, शिवम और तिलक को उतनी बल्लेबाजी नहीं मिली थी। शायद इसी वजह से सूर्या ने खुद को बल्लेबाजी में नीचे रखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।