Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: Virat Kohli फाइनल में केवल 1 रन पर हुए आउट, निराश Anushka Sharma का रिएक्‍शन हुआ वायरल

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 09:48 PM (IST)

    Anushka Sharma reacts on Virat Kohli dismissal भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में फ्लॉप रहे। वो केवल 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए। विराट कोहली के आउट होने पर उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा का रिएक्‍शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस विराट के आउट होने पर काफी निराश नजर आईं।

    Hero Image
    विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में 1 रन बनाकर आउट हुए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में केवल 1 रन बनाकर आउट हुए। 36 साल के कोहली को माइकल ब्रेसवेल ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। कोहली के आउट होने पर मैदान में सन्‍नाटा छा गया था और उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा भी हैरान रह गईं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में 252 रन का पीछा कर रही थी। कोहली जब क्रीज पर आए तब भारतीय टीम का स्‍कोर 18.4 ओवर में एक विकेट पर 105 रन था। न्‍यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने दूसरी गेंद पर कोहली को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। भारतीय बल्‍लेबाज ने डीआरएस लिया, लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं आया।

    यह भी पढ़ें: IND vs NZ: किंग कोहली ने करोड़ों भारतीय फैंस को किया मायूस, फाइनल में 'विराट' कारनामा करने से चूके; 4 रिकॉर्ड्स ताक पर रखे रह गए

    अनुष्‍का शर्मा अपने पति का समर्थन करने के लिए स्‍टेडियम में मौजूद थीं। वह कोहली के आउट होने पर काफी निराश नजर आईं। उनके रिएक्‍शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

    मैदान में छाईं रहीं अनुष्‍का

    बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा की फैन फॉलोइंग जबरदस्‍त है। वह दुबई स्‍टेडियम में रविवार को पूरे मैच के दौरान छाई रहीं। जब श्रेयस अय्यर ने रचिन रवींद्र का कैच छोड़ा था, तब भी अनुष्‍का शर्मा का रिएक्‍शन वायरल हुआ था।

    विराट का प्रदर्शन

    बता दें कि विराट कोहली ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में पांच पारियों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ शतक भी जड़ा था। यह कोहली के करियर का 51वां वनडे शतक था। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने हाई वोल्‍टेज मैच में 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए थे। फिर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी कोहली ने 84 रन की उम्‍दा पारी खेली थी।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy के फाइनल में उतरते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, सचिन-जहीर के क्लब में मारेंगे एंट्री