IND vs NZ: Virat Kohli फाइनल में केवल 1 रन पर हुए आउट, निराश Anushka Sharma का रिएक्शन हुआ वायरल
Anushka Sharma reacts on Virat Kohli dismissal भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में फ्लॉप रहे। वो केवल 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। विराट कोहली के आउट होने पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस विराट के आउट होने पर काफी निराश नजर आईं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में केवल 1 रन बनाकर आउट हुए। 36 साल के कोहली को माइकल ब्रेसवेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। कोहली के आउट होने पर मैदान में सन्नाटा छा गया था और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी हैरान रह गईं थीं।
बता दें कि भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में 252 रन का पीछा कर रही थी। कोहली जब क्रीज पर आए तब भारतीय टीम का स्कोर 18.4 ओवर में एक विकेट पर 105 रन था। न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने दूसरी गेंद पर कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट किया। भारतीय बल्लेबाज ने डीआरएस लिया, लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं आया।
अनुष्का शर्मा अपने पति का समर्थन करने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं। वह कोहली के आउट होने पर काफी निराश नजर आईं। उनके रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
same anushka same 😭😭😭 pic.twitter.com/394v6ZE7Fw
— 𝙨𝙝𝙚𝙧𝙮𝙡🪐 (@plentifullsoul) March 9, 2025
Anushka Sharma reaction on Virat Kohli out .
🥺#INDvsNZ #ChampionsTrophy2025 #ViratKohli𓃵 #ChampionsTrophy#AnushkaSharma pic.twitter.com/Cj3Gbmk2d7
— AREBIAN (@arebianhorse) March 9, 2025
मैदान में छाईं रहीं अनुष्का
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। वह दुबई स्टेडियम में रविवार को पूरे मैच के दौरान छाई रहीं। जब श्रेयस अय्यर ने रचिन रवींद्र का कैच छोड़ा था, तब भी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल हुआ था।
Did Anushka Sharma just said BEN STOKES to Iyer ?? 😭 #indvsnzfinal pic.twitter.com/gStg1gcaMm
— Micr0 🏴 (@deadringer26) March 9, 2025
विराट का प्रदर्शन
बता दें कि विराट कोहली ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में पांच पारियों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी जड़ा था। यह कोहली के करियर का 51वां वनडे शतक था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाई वोल्टेज मैच में 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए थे। फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी कोहली ने 84 रन की उम्दा पारी खेली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।