Champions Trophy के फाइनल में उतरते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, सचिन-जहीर के क्लब में मारेंगे एंट्री
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। अगर वह फाइनल खेलते हैं तो सचिन तेंदुलकर और ग्लेन मैक्ग्राथ जैसे विशिष्ट खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे। दरअसल वह 5वीं बार ICC ODI इवेंट का फाइनल खेलने उतरेंगे। वर्तमान में वह चार बार फाइनल खेल चुके हैं। इस लिस्ट में रिकी पोटिंग और युवराज पहले स्थान पर हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में असाधारण प्रदर्शन किया है। अपनी प्रतिभा के दम पर टीम ग्रुप चरणों में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहुंची। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार जीत दर्ज कर रिकॉर्ड पांचवीं बार फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उतरते ही विराट कोहली भी एक नई उपलब्धि हासिल करेंगे।
विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में मैदान पर उतरते ही इतिहास रचेंगे। अगर, फाइनल खेलते हैं तो यह उनका 5वां ICC ODI इवेंट का फाइनल होगा और इसके साथ ही वह सचिन, जहीर के क्लब में एंट्री कर लेंगे। वर्तमान में कोहली चार फाइनल खेल चुके हैं। वह, सचिन तेंदुलकर, जहीर और कुछ अन्य दिग्गजों से पीछे हैं, जिन्होंने ICC ODI इवेंट में 5 बार फाइनल खेला है।
ICC ODI इवेंट में सर्वाधिक फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी:-
1. रिकी पोंटिंग - 6
2. युवराज सिंह - 6
3. जहीर खान - 5
4. सचिन तेंदुलकर - 5
5. मुथैया मुरलीधरन - 5
6. ग्लेन मैक्ग्राथ - 5
7. विराट कोहली -4
गजब की फॉर्म में हैं कोहली
यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि कोहली गजब की फॉर्म में हैं। स्टार बल्लेबाज, बांग्लादेश के खिलाफ पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहने के बावजूद, पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली उम्दा पारी
इसके अलावा, इस स्टार बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। कोहली ने फिर एक बार उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंद में 84 रन बनाए।
टीम इंडिया बदलना चाहेगी रिकॉर्ड
फाइनल में फैंस को विराट कोहली से कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के आंकड़े डराने वाले हैं लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इसे बदलने की पूरी कोशिश करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।