IND vs NZ: किंग कोहली ने करोड़ों भारतीय फैंस को किया मायूस, फाइनल में 'विराट' कारनामा करने से चूके; 4 रिकॉर्ड्स ताक पर रखे रह गए
विराट कोहली से उम्मीद थी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेलेंगे और कई रिकॉर्ड्स बनाएंगे। हालांकि कोहली फेल हो गए। वह सिर्फ दो रन ही बना सके। कोहली इस मैच में चार बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते थे लेकिन माइकल ब्रेसवेल की एक गेंद ने उनकी पारी का अंत कर दिया और करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली को भारत का स्टार बल्लेबाज कहा जाता है। उनको दुनिया का महानतम बल्लेबाजों में गिना जाता है। कोहली से उम्मीद की जाती है कि वह बड़े मैचों में चलेंगे। वह चलते भी हैं, लेकिन जैसे ही मामला आईशीसी इवेंट्स के फाइनल का आता है कोहली निराश करते हैं और एक बार फिर उन्होंने यही किया।
टीम इंडिया रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का फाइनल खेल रही है। भारत को 252 रनों का टारगेट मिला है। रोहित शर्मा को टिक गए और उम्मीद की जा रही थी कि कोहली भी टिकेंगे, लेकिन किंग खिताबी मुकाबले में फिर फेल हो गए। कोहली इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बनाने वाले थे, लेकिन सभी से चूक गए।
ब्रेसवेल ने किया शिकार
कोहली 19वें ओवर की चौथी गेंद पर मैदान पर आए और 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। माइकल ब्रेसवेल की गेंद उनके पैड पर लगी और अंपायर ने उंगली उठा दी कोहली ने रिव्यू लिया जो असफल रहा और कोहली को बाहर जाना पड़ा। कोहली दो गेंदों पर एक रन ही बना सके। कोहली एक बार फिर फाइनल में फेल हो गए। वनडे फॉर्मेट में कोहली अधिकतर आईसीसी इवेंट्स में फेल रहे हैं। साल 2011 के फाइनल में कोहली ने 31 रन बनाए थे। वह इस अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील कर सकते थे लेकिन चूक गए।
2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी कोहली का बल्ला नहीं चला था। उस मैच में कोहली के बल्ले से सिर्फ पांच रन ही निकले थे। 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में जरूर उनका बल्ला चला था और उन्होंने 54 रन बनाए थे। चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में भी कोहली फेल रहे।
चूक गए चार रिकॉर्ड
कोहली इस मैच में चार बड़े रिकॉर्ड बना सकते थे। वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के कुमार संगाकारा को पीछे कर सकते थे। लेकिन कर नहीं पाए। इसके अलावा वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे कर सकते थे और इसमें भी चूक गए। इसके लिए उन्हें 46 रन चाहिए थे।
इसके अलावा वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में भी कोहली पहले नंबर पर आ सकते थे। इसमें भी वह चूक गए। कोहली इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते थे और गोल्डन बैट जीत सकते थे। इसमें भी वह चूक गए। इसके लिए कोहली को सिर्फ 11 रन चाहिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।