Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: क्या Ravindra Jadeja ने खेल लिया अपना आखिरी वनडे? विराट कोहली की इस हरकत से उठने लगे सवाल

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने रनों पर अंकुश लगाया और 10 ओवरों में सिर्फ 30 रन ही दिए। पारी के बाद विराट कोहली ने जडेजा के साथ ऐसा कुछ कर दिया कि ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये उनका आखिरी वनडे है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 09 Mar 2025 07:10 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली ने न्यूजीलैंड की पारी के बाद लगाया रवींद्र जडेजा को गले

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में बीते कुछ दिनों से कई चीजें चर्चा में हैं। उनमें से एक विषय है सीनियर खिलाड़ियों के रिटायरमेंट का। उन्हीं सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं रवींद्र जडेजा। जडेजा रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का फाइनल खेल रहे हैं। इस मैच की पहली पारी के खत्म होने के दौरान ऐसा कुछ अंदेशा मिला कि हो सकता है ये जडेजा का आखिरी वनडे मैच हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने जब 2013 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी तब जडेजा उस टीम का हिस्सा थे। वह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का भी हिस्सा थे। इस वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। ऐसी अटकलें हैं कि इस फाइनल के बाद कुछ और खिलाड़ी भी संन्यास ले लेंगे।

    यह भी पढे़ं- IND vs NZ: 'स्टम्प पर क्यों नहीं आता तू...' रोहित शर्मा ने फिर लगाई कुलदीप को फटकार, वजह है पुरानी वाली

    विराट कोहली ने दिया इशारा

    जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में दमदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवरों में महज 30 रन दिए और एक विकेट निकाला। ये विकेट उन्होंने टॉम लैथम का लिया। न्यूजीलैंड की पारी तब खत्म हुई तब विराट कोहली भागकर जडेजा के पास गए और उन्हें गले लगया। ये फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस अंदाजा लग रहे हैं कि जडेजा ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है और फाइनल के बाद वह वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

    जडेजा भारत के सफलतम ऑलराउंडरों में से रहे हैं। उनकी फिरकी और बैटिंग ने भारत को कई मैच जिताए हैं। जडेजा ने भारत के लिए 204 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 2797 रन बनाए हैं जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो बाएं हाथ के इस स्पिनर ने वनडे में कुल 231 विकेट अपने नाम किए हैं।

    रोहित को लेकर भी चर्चा

    हालांकि, संन्यास की मुख्य चर्चा कप्तान रोहित शर्मा को लेकर है। रोहित ने भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लिया था। इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित को लेकर अटकले तेज हैं। हालांकि, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस टूर्नामेंट के बाद रोहित और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर बात करेंगे और इस मुलाकात के बाद फैसला किया जाएगा कि रोहित का भविष्य क्या है और टीम मैनेजमेंट क्या उन्हें वनडे वर्ल्ड कप-2027 के लिए देख रहा है।

    यह भी पढे़ं- IND vs NZ: फाइनल से बाहर होने पर मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लेग मेट हेनरी, भावुक कर देगा Video