IND vs NZ: 'स्टम्प पर क्यों नहीं आता तू...' रोहित शर्मा ने फिर लगाई कुलदीप को फटकार, वजह है पुरानी वाली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बीच मैदान पर कुलदीप यादव पर गुस्सा हो गए ओर उनकी डांट लगा दी। कुलदीप ने जिस बात के लिए डांट खाई है वो नई नहीं है वो पुरानी है। इससे पहले भी वह इसी वजह से डांट खा चुके हैं फिर भी सुधरने के नाम नहीं ले रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने खिलाड़ियों को लगातार कुछ न कुछ कहते रहते हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी रोहित का ये अंदाज देखने को मिला। वह काफी सक्रिय दिखे और इस दौरान एक बार फिर वह कुलदीप यादव पर गुस्सा करते हुए नजर आए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में भी कुलदीप की एक गलती पर रोहित काफी गुस्सा हुए थे। विराट कोहली ने भी उन पर गुस्सा किया था। कुलदीप ने वही गलती इस मैच में दोहरा दी और फिर रोहित का कोप उन्हें झेलना पड़ा।
यह भी पढे़ं-IND vs NZ: फाइनल से बाहर होने पर मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लेग मेट हेनरी, भावुक कर देगा Video
'स्टम्प पर क्यों नहीं आता'
मैच के दौरान एक बार फिर कुलदीप थ्रो पकड़ने के लिए स्टम्प पर नहीं आए थे और उन्होंने गेंद को छोड़ दिया था। यही देख रोहित एक बार फिर गुस्सा हो गए। डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल जब खेल रहे थे तब रन लेने की कोशिश में लगभग टकरा ही गए थे। इस दौरान स्टम्प पर थ्रो आई लेकिन उसे पकड़ने के लिए कुलदीप वहां नहीं थे और भारत के पास से रन आउट का मौका चला गया।
ओवर के बाद जब स्ट्राइक चेंज हो रही थी तब रोहित ने कुलदीप को डांटा और कहा, "बॉल को पकड़ ले, स्टम्प पर नहीं आता है तू।"
Kuldeep Yadav did the Same thing again😭😂 pic.twitter.com/3eRblyGyfy
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 9, 2025
कुलदीप ने दिलाई सफलता
इस मैच में कुलदीप की गेंदबाजी शानदार रही। उन्होंने भारत को बड़ा विकेट दिलाया। कुलदीप ने न्यूजीलैंड के सेट बल्लेबाज रचिन रवींद्र को पवेलियन की राह दिखाई। 11वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप ने रचिन को बोल्ड कर दिया। कुलदीप की गेंद को वह बैकफुट पर खेल बैठे और क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद कुलदीप ने न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को पवेलियन की राह दिखाई।
13वें ओवर की दूसरी गेंद पर विलियमसन आउट हो गए। वह कुलदीप को उनकी ही गेंद पर कैच दे बैठे। ये दोनों विकेट हासिल कर कुलदीप ने न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी औ उसे बैकफुट पर धकेल दिया।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: फाइनल में अलग ही इश्क फरमा रहे हैं विराट और अनुष्का, बीच मैदान पर चल रही है आंखों से गुफ्तगू, देखें Video
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।