Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चौथे टेस्‍ट में Anshul Kamboj को मिलेगी डेब्‍यू कैप! किसान के बेटे को गंभीर ने आनन-फानन में बुलाया इंग्‍लैंड

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 02:39 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। इंजरी ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा रखी है। पहले ही सीरीज में पिछड़ चुकी टीम के कई प्‍लेयर्स चोटिल हैं। ऋषभ पंत के बाद अर्शदीप सिंह और आकाशदीप की चोट भारत की वापसी की राह में रोड़ा बन सकती है। ऐसे में अंशुल कंबोज को भारतीय टीम में बैकअप पेसर के तौर पर शामिल किया गया है।

    Hero Image
    हरियाणा के रहने वाले हैं अंशुल। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड दौरे पर इंजरी ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा रखी है। पहले ही सीरीज में पिछड़ चुकी टीम को प्‍लेयर्स की चोट ने दोहरा जख्‍म दिया है। ऋषभ पंत के बाद अर्शदीप सिंह और आकाशदीप की चोट भारत की वापसी की राह में रोड़ा बन सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अंशुल कंबोज को भारतीय टीम में बैकअप पेसर के तौर पर शामिल किया गया है। हरियाणा के इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की चोटों की आशंका के चलते टीम में शामिल किया गया है।

    तकलीफ में नजर आए थे आकाश

    एजबेस्टन के हीरो आकाश चोट से उबर रहे हैं। ऐसे में वह मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। लॉर्ड्स में दूसरी पारी में हैरी ब्रुक को आउट करने वाले आकाश को इंग्लैंड की पारी का 30वां ओवर फेंकने के बाद कुछ तकलीफ में देखा गया था। वह कूल्हे को पकड़कर सावधानी से चलते नजर आए थे।

    इसके बाद उन्‍होंने मैदान छोड़ दिया था। आकाश थोड़ी देर बाद मैदान पर लौटे, लेकिन उन्होंने कोई और ओवर नहीं फेंका। वह दिन के अंत में तीन विकेट गिरने के बाद नाइट वॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी करने आए और 11 गेंदें खेलीं। अर्शदीप चौथे टेस्‍ट में डेब्‍यू कर सकते थे, लेकिन अभ्‍यास के दौरान वह भी चोटिल हो गए। गुरुवार को नेट्स सेशन के दौरान साईं सुदर्शन की गेंद को फॉलो-थ्रू पर रोकते समय हाथ में चोट लगी थी।

    कंबोज ने लिए थे 5 विकेट

    इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए दो मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद कंबोज फिर से ब्रिटेन लौट आए हैं। कंबोज ने इंग्‍लैंड लायंस के खिलाफ 2 मैच की 3 पारियों में 10 से ज्‍यादा ओवर गेंदबाजी की थी और 5 विकेट भी चटकाए थे। इतना ही नहीं उन्‍होंने 51 रन भी बनाए थे। ऐसे में अगर आकाश दीप और अर्शदीप सिंह चौथा टेस्‍ट नहीं खेलते हैं तो अंशुल कंबोज को डेब्‍यू का मौका मिल सकता है।

    फर्स्‍ट क्‍लास में प्रदर्शन

    प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अंशुल कंबोज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 24 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 41 पारियों में उन्‍होंने 79 सफलताएं प्राप्‍त की हैं। फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में उनकी औसत 22.88 की और इकोनॉमी 3.10 की रही है। इस दौरान उन्‍होंने 2 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार 10 विकेट हॉल भी लिया है। 10/68 एक मैच में उनका बेस्‍ट प्रदर्शन है।

    किसान परिवार से है ताल्‍लुक

    अंशुल हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं। 6 दिसंबर 2000 को जन्‍में अंशुल का ताल्‍लुक किसान परिवार से है। क्रिकेटर के पिता उधम सिंह किसान हैं। अंशुल ने 6 साल की उम्र में ही क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलानी शुरू कर दी थी। तेज गेंदबाजी के साथ ही अंशुल ठीक-ठाक बल्‍लेबाजी भी कर लेते हैं। आईपीएल में वह चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का हिस्‍सा हैं। 

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर से टीम इंडिया को लेकर आई बहुत बुरी खबर, बाहर हुआ गेंदबाज, गंभीर और गिल टेंशन में

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test: भारतीय टीम में हुआ बड़ा बदलाव, अर्शदीप सिंह चौथे टेस्‍ट से बाहर; इस तेज गेंदबाज की हुई एंट्री