IND vs ENG: मैनचेस्टर से टीम इंडिया को लेकर आई बहुत बुरी खबर, बाहर हुए हुआ गेंदबाज, गंभीर और गिल टेंशन में
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच पर सभी की नजरें होंगी। इस मैच में भारत को जीत की सख्त जरूरत है नहीं तो वह सीरीज से हाथ धो बैठेगा। इस समय टीम इंडिया 1-2 से पीछे है। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के लिए मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाला चौथा टेस्ट मैच काफी अहम है। इस मैच में अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ेगा तो फिर वह सीरीज से बाहर हो जाएगी। टीम पर सीरीज बचाने का दबाव है। वहीं अब उसकी टेंशन भी बढ़ गई है। इसका कारण है भारत के एक गेंदबाज की चोट। अर्शदीप सिंह को कुछ दिन पहले अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी और अब वह चौथे मैच से बाहर हो सकते हैं।
अर्शदीप को गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी करने वाले हाथ में चोट लग गई थी। साई सुदर्शन द्वारा मारी गई गेंद को रोकने के प्रयास में अर्शदीप का बायां हाथ कट गया था और इसी हाथ से वह गेंदबाजी करते हैं। उनके हाथ में टांगे आए थे। अब संभावना है कि वह खेलने के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: शुभमन गिल को बनाना होगा खुद का रास्ता, इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा
अभी तक नहीं किया डेब्यू
अर्शदीप ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। मैनचेस्टर में उनके पहला टेस्ट मैच खेलने की संभावना बन रही थी क्योंकि आकाशदीप पर अभी भी संशय बना हुआ है। उन्होंने मैनचेस्टर रवाना होने से पहले आयोजित किए गए नेट सेशन में हिस्सा नहीं लिया था। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "उनके हाथ में अभी भी टांके हैं और वह चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। टीम देखेगी कि वह पांचवे टेस्ट मैच के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं।"
वैसे तो चौथे टेस्ट मैच में अर्शदीप के खेलने की संभावना नहीं बन रही थी, लेकिन अगर आकाशदीप ठीक नहीं हो पाते या फिर टीम लॉर्ड्स टेस्ट में खेलने वाले किसी तेज गेंदबाज को आराम देने का मौका देती तो उनका चांस बन सकता था।
मैनचेस्टर का इतिहास
मैनचेस्टर वो मैदान है जहां भारत का इतिहास काफी खराब रहा है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं जीता है। यहां भारत ने कुल नौ मैच खेले हैं जिनमें से चार में उसे हार मिली है तो वहीं पांच मैच ड्रॉ रहे हैं। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर इतिहास बदलने की जिम्मेदारी होगी और उसके लिए ये जरूरी भी है क्योंकि अगर इस मैच में हार मिलती है तो फिर सीरीज भारत के हाथ से चली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।