Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND vs ENG 4th Test: भारतीय टीम में हुआ बड़ा बदलाव, अर्शदीप सिंह चौथे टेस्‍ट से बाहर; इस तेज गेंदबाज की हुई एंट्री

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 08:49 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्‍टन में खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। अभ्‍यास के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए थे। ऐसे में वह चौथा टेस्‍ट नहीं खेलेंगे। हरियाणा के तेज गेंदबाज को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

    Hero Image
    अंशुल को भारतीय टीम में मिली जगह। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्‍टन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने का मिला है। अभ्‍यास के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में वह चौथा टेस्‍ट नहीं खेलेंगे। अर्शदीप सिंह को उसी हाथ में चोट लगी थी, जिससे वह गेंदबाजी करते हैं। तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भारत के मौजूदा इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

    भारत ए टीम का हिस्सा थे कंबोज

    24 साल के कंबोज भारत ए टीम का हिस्सा थे। इस टीम ने पिछले महीने 2 तीन दिवसीय मैच खेले थे। उन्होंने दोनों मैचों में पांच विकेट लिए थे। इस तेज गेंदबाज ने इंग्‍लैंड दौरे पर अपनी स्‍पीड और टाइट लाइन से सभी को प्रभावित किया है। हरियाणा के इस गेंदबाज ने 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट चटकाए हैं।

    अर्शदीप को लगी है चोट

    इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, "अर्शदीप को गहरी चोट लगी है और उसमें टांके लगे हैं। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम दस दिन लगेंगे। सिलेक्‍टर्स ने कंबोज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।"

    अर्शदीप को गुरुवार को नेट्स सेशन के दौरान साईं सुदर्शन की गेंद को फॉलो-थ्रू पर रोकते समय हाथ में चोट लग गई थी। उनके हाथ में टांके लगाए गए हैं। ऐसे में उनके चौथे टेस्ट में खेलने की संभावना कम है। आकाश दीप की उपलब्धता पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। वह कमर में दर्द से जूझ रहे हैं। आकाश दीप ने मैनचेस्टर रवाना होने से पहले भारतीय टीम द्वारा आयोजित नेट्स सेशन में गेंदबाजी नहीं की थी।

    66 विकेट चटकाए हैं

    अर्शदीप सिंह ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्‍यू नहीं किया है। उन्होंने अपने करियर में 21 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट की 37 पारियों भारतीय तेज गेंदबाज ने 66 विकेट अपने नाम किए हैं। भारतीय टीम के असिस्‍टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने सिंह की चोट पर अपडेट दिया था। उन्‍होंने बताया था कि गेंद रोकने की कोशिश करते समय उन्हें कट लग गया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, स्टार तेज गेंदबाज हुआ चोटिल

    यह भी पढ़ें- चौथे टेस्‍ट में कौन लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह, भारतीय दिग्‍गज ने प्रसिद्ध कृष्‍णा नहीं इस गेंदबाज का नाम सुझाया