Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश रेड्डी के बचाव में उतरा भारतीय दिग्‍गज, कहा- उन्‍हें टीम में बनाए रखना चाहिए

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 08:52 PM (IST)

    पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने आलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें टेस्ट टीम में नियमित रूप से शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने खुद को अनुशासन और प्रतिभा का बेहतरीन मिश्रण साबित किया है। इंग्लैंड के मौजूदा दौरे में अपना दूसरा मैच खेल रहे रेड्डी गुरुवार को तीसरे टेस्ट के पहले दिन दो विकेट लेकर सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे।

    Hero Image
    नीतीश रेड्डी ने चटकाए 2‍ विकेट। इमेज- पीटीआई

     लंदन, प्रेट्र: पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने आलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें टेस्ट टीम में नियमित रूप से शामिल किया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने खुद को अनुशासन और प्रतिभा का बेहतरीन मिश्रण साबित किया है। इंग्लैंड के मौजूदा दौरे में अपना दूसरा मैच खेल रहे रेड्डी गुरुवार को तीसरे टेस्ट के पहले दिन दो विकेट लेकर सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंबले ने जियोस्टार से कहा कि मैं यह देखकर हैरान था कि नीतीश कुमार रेड्डी ने कितनी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने लगातार सही क्षेत्रों में गेंद डाली। वह भाग्यशाली थे जो उन्हें लेग साइड में डाली गई शॉर्ट पिच गेंद पर विकेट मिला, लेकिन इसके अलावा उन्होंने पूरे दिन अनुशासित गेंदबाजी की।

    उन्होंने कहा कि नीतीश ने ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था तथा शतक लगाया था। इसके अलावा उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी भले ही उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिले थे। टीम के मुख्य तेज गेंदबाजों को राहत देने और साझेदारी तोड़ने के लिए उनके जैसे गेंदबाज की जरूरत होती है।

    इस दिग्गज लेग स्पिनर ने आगे कहा कि उन्होंने एक स्पेल में लगभग 14 ओवर फेंके जिससे उनकी फिटनेस और गेंदबाजी पर नियंत्रण का पता चलता है। वह युवा हैं। अच्छे बल्लेबाज हैं और शतक लगा चुके हैं। वह अच्छे क्षेत्र रक्षक ही हैं। भारत को उन्हें टीम में बनाए रखना चाहिए और बदलाव करने के प्रलोभन से बचना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में होगा धूम-धड़ाका, पंत को रास आता है यह मैदान; गावस्‍कर-कोहली का रिकॉर्ड भी टूटेगा

    यह भी पढ़ें- Nitish Reddy Record: 23 साल बाद नितीश कुमार रेड्डी ने दोहराया इतिहास, कर डाली इरफान पठान के रिकॉर्ड की बराबरी