Asia Cup 2025: फिर ग्लोबल बेइज्जती के लिए तैयार हो जाए पाकिस्तान! भारत के खिलाफ मैच में ICC देगा गहरा जख्म
Asia Cup 2025 एशिया कप 2025 का कारवां अब सुपर-4 में पहुंच चुका है। रविवार को भारतीय टीम अपने पहले सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान से टकराएगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा वहीं टॉस 730 बजे होगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर सामने आई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का कारवां अब सुपर-4 में पहुंच चुका है। रविवार को भारतीय टीम अपने पहले सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान से टकराएगी। इस मैच से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर सामने आई है। इससे न सिर्फ पाकिस्तान के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचेगी, बल्कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी जल भुन जाएंगे।
एंडी पाइक्रॉफ्ट हो सकते मैच रेफरी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रभारत-पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मैच की जिम्मेदारी एक बार फिर अपने एलीट पैनल मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को सौंपी है। पीसीबी ने उन्हें रोस्टर से हटाने की मांग की थी। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, "एंडी पाइक्रॉफ्ट भारत-पाक मैच के लिए मैच रेफरी हैं।" रविवार को होने वाले मुकाबले के अधिकारियों की लिस्ट अभी जारी नहीं हुई है। टूर्नामेंट में दूसरे मैच रेफरी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन हैं।
पिछले मैच में भी थे रेफरी
पिछले रविवार को ग्रुप स्टेज के मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी दी थी। मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था। इस मैच के रेफरी भी एंडी पाइक्रॉफ्ट थे। इसके बाद पीसीबी ने आईसीसी से एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को 2 मेल भी किए थे।
पीसीबी की कोई बात नहीं मानी गई
इसमें पीसीबी ने पहले पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने और फिर अपने मैचों से हटाने की मांग की थी। दोनों ही मांगों को आईसीसी ने सिरे से खारिज कर दिया। वह अपने एलीट पैनल रेफरी के साथ मजबूती से खड़ी थी। आईसीसी ने पीसीबी के इस दावे को खारिज कर दिया कि पाइक्रॉफ्ट ने 'खेल भावना' का उल्लंघन किया है। आईसीसी ने इस बात पर जोर दिया कि वह केवल एक मैसेंजर थे, जिन्होंने ACC के नामित वेन्यू मैनेजर से जो संदेश उन्हें मिला था, उसे आगे बढ़ाया।
प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया
बाद में आईसीसी ने पाइक्रॉफ्ट और पाकिस्तान टीम प्रबंधन के बीच एक बैठक आयोजित की जिसमें कप्तान सलमान, मुख्य कोच माइक हेसन और मैनेजर नवीद अकरम चीमा शामिल थे। पाकिस्तान ने इसका वीडियो जारी कर कहा कि पाइक्रॉफ्ट ने मांफी मांग ली है। इस वीडियो में आवाज नहीं थी।
इसके बाद आईसीसी ने एक ईमेल में बताया कि पाइक्रॉफ्ट ने माफी नहीं मांगी, बल्कि केवल गलतफहमी पर खेद जताया। आईसीसी ने पीसीबी पर 'खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के क्षेत्र' (PMO) से संबंधित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।