IND vs PAK Playing 11: पाकिस्तान पर दूसरी 'सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए तैयार टीम इंडिया, 2 प्लेयर्स की प्लेइंग 11 में होगी वापसी!
IND vs PAK Playing 11 एशिया कप 2025 के दूसरे सुपर-4 मैच में आज भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। यह टक्कर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा वहीं टॉस 730 बजे होगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में एक नहीं बल्कि 2 बदलाव कर सकती है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के आखिरी ग्रुप मुकाबले में टीम इंडिया ने कमजोर मानी जा रही ओमान को 21 रन से हराया। भारतीय टीम ने इसे अभ्यास मैच की तरह खेला और पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी 'सर्जिकल स्ट्राइक' की तैयारी की। ओमान के खिलाफ टीम इंडिया ने अपनी बेंच स्ट्रेथ को आजमाया। टीम ने ऐसे प्लेयर्स को मौका दिया जो टूर्नामेंट में अपने को साबित नहीं कर पाए थे। कप्तान सुर्यकुमार यादव तो बल्लेबाजी करने ही नहीं आए।
स्काई का इंतजार करते रहे फैंस
हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव तक बल्लेबाजी करने उतर गए लेकिन फैंस भारतीय कप्तान की बाट जोहते रहे। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भारतीय कप्तान जो ऊपरी क्रम का बल्लेबाज है और फिट होने के बाद भी 8 विकेट गिरने के बाद भी मैदान पर नहीं उतरा हो। अब पाकिस्तान के खिलाफ आज भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ उतरेगी।
2 बदलाव कर सकती भारतीय टीम
मैन इन ग्रीन के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ही पारी का आगाज कर सकते हैं। शर्मा ने भारत को जहां तेज शुरुआत दिलाई है तो वहीं गिल अब तक फीके रहे हैं। 3 मुकाबलों में उन्होंने 35 रन ही बनाए हैं। ऐसे में बड़े मैच में भारतीय उपकप्तान के पास अपने आप को साबित करने का मौका होगा।
संजू ने खुद को किया साबित
3 नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और 4 पर तिलक वर्मा नजर आ सकते हैं। ओमान के खिलाफ तिलक ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। वहीं पाकिस्तान से हुई पिछली टक्कर में तिलक ने 31 रन बनाए थे। 5वें नंबर पर संजू सैमसन को मैदान पर उतारा जा सकता है। ओमान के संजू का प्रमोट किया गया। 3 नंबर पर उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज ने अर्धशतक लगातार अपनी फॉर्म साबित की है।
बुमराह-वरुण की हो सकती वापसी
टीम इंडिया एक बार फिर 3 ऑलराउंडर को मौका दे सकती है। अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की तिकड़ी मैदान पर फिर कमाल कर सकती है। हालांकि, ओमान के खिलाफ मैच में अक्षर चोटिल हो गए थे। ऐसे में उनकी स्थिति पर अपडेट आना बाकि है। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवती को पिछले मैच में आराम दिया गया था। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को अंतिम 11 में जगह मिली थी। पाकिस्तान से होने वाली टक्कर में बुमराह और वरुण की वापसी हो सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
भारतीय टीम इस प्रकार है
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा जोर का झटका! स्टार ऑलराउंडर की इंजरी पर आया अपडेट
यह भी पढ़ें- IND vs PAK Live Streaming: पाकिस्तान को फिर धूल चटाएगी टीम इंडिया, बदल गया है लाइव मैच देखने का पता

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।