Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: भागते हुए Shreyas Iyer ने किया झन्नाटेदार थ्रो, ऑस्ट्रेलिया को भी नहीं हुआ यकीन, Alex Carey लौटे मायूस

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 07:33 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। स्‍टीव स्मिथ की कप्‍तानी वाली टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। डेब्‍यू मैच खेल रहे कूपर कोनोली डक पर पवेलियन लौटे। टीम के 7 विकेट गिर गए थे लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया की आखिरी उम्‍मीद एलेक्‍स कैरी मैदान पर डटे हुए थे और अर्धशतक लगा चुके थे।

    Hero Image
    श्रेयस अय्यर का शानदार थ्रो, कैरी लौटे पवेलियन।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। कंगारू टीम की शुरुआत तो खराब रही। डेब्‍यू मैच खेल रहे कूपर कोनोली का खाता तक नहीं खुला। हालांकि, इसके बाद कुछ अच्‍छी पार्टनरशिप देखने को मिलीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी गलती से आउट हुए कैरी

    टीम के 7 विकेट गिर गए थे, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया की आखिरी उम्‍मीद एलेक्‍स कैरी मैदान पर डटे हुए थे। हालांकि, कैरी अपनी गलती के कारण रन आउट हो गए। ऑस्‍ट्रेलिया की पारी का 48वां ओवर हार्दिक पांड्या ने किया। ओवर की पहली ही गेंद पर कैरी अपना विकेट फेंककर चले गए।

    कैरी ने हल्‍के हाथों से शॉट खेला और 2 रन चुराने का प्रयास किया। बाउंड्री से भागकर आए अय्यर ने 117 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रॉकेट थ्रो किया। गेंद सीधा विकेट पर जाकर लगी और कैरी को वापस जाना पड़ा। अय्यर के इस थ्रो की काफी तारीफ भी हो रही है।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एक शॉट खेल Rohit Sharma बन गए ICC इवेंट्स के 'किंग', क्रिस गेल का रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त

    कैरी ने खेली 61 रन की पारी

    दूसरी ओर भारत के लिए मुसीबत बनते जा रहे एलेक्‍स कैरी फिफ्टी लगाने के बाद कैच आउट हुए। कैरी ने 107.02 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 57 गेंदों पर 61 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 8 चौकों के साथ 1 छक्‍का भी लगाया।

    मुकाबले की बात करें तो ऑस्‍ट्रेलिया टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गई। कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने सबसे ज्‍यादा 73 रन बनाए। खतरनाक माने जा रहे ट्रेविस हेड ने 33 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्‍मद शमी ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में होगा। इसके बाद 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल होगा।  

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल के बाद से इस चीज के लिए तरसे

    comedy show banner
    comedy show banner