Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: एक शॉट खेल Rohit Sharma बन गए ICC इवेंट्स के 'किंग', क्रिस गेल का रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में बेशक कोई बड़ा पारी नहीं खेली हो लेकिन वह फिर भी एक बड़ा काम कर गए और आईसीसी इवेंट्स में नंबर-1 बन गए। हालांकि रोहित से पूरे भारत को बड़ी पारी की उम्मीद थी जो वह खेल नहीं पाए और भारत को निराशा हाथ लगी है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 04 Mar 2025 07:34 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा ने छोटी पारी में किया बड़ा काम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के सेमीफाइनल में बड़ा स्कोर नहीं कर सके। लेकिन छोटी सी पारी में ही उन्होंने बड़ा काम कर दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। रोहित वेस्टइंडीज के गेल को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी इवेंट्स में नंबर-1 की पोजिशन पर आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित ने आते ही अपने अंदाज में बल्लेबाजी की और कुछ अच्छे शॉट्स मारे। उन्होंने शुरू से ही ऑस्ट्रेलिया पर हावी होने की रणनीति अपनाई। इसी तेजी के कारण वह अपना विकेट भी खो बैठे, लेकिन रोहित इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। वह शुरू से ही आक्रामक होते हैं और विपक्षी टीम पर हावी होने की कोशिश करते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल के बाद से इस चीज के लिए तरसे

    गेल रह गए पीछे

    रोहित ने 29 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने जो एक छक्का मारा उसी के साथ गेल को पीछे कर दिया। वह आईसीसी इवेंट्स में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में गेल नंबर-1 पर थे। उनके नाम आईसीसी टूर्नामेंट्स की कुल 51 पारियों में 64 छक्के हैं। रोहित ने 42 पारियों में 65 छक्के मार उनको पीछे छोड़ दिया है।

    रोहित अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा सके। अहम मैच में उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद थी जो निकली नहीं। रोहित ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी अर्धशतक नहीं जमाया है। वह करीब पहुंचते हैं आउट हो जाते हैं।

    स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी

    वहीं रोहित के विरोधी कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेली। स्मिथ ने इस मैच में अर्धशतक जमाया। स्मिथ के बल्ले से 96 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन निकले। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने भी अर्धशतक जमाया। उन्होंने 57 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- Kuldeep Yadav आखिर क्‍यों Virat-Rohit के गुस्‍से का बने शिकार? 'चाइनामैन' को हमेशा याद रहेगी अपनी गलती- VIDEO