Ajit Agarkar Press Conference: करुण नायर के सेलेक्शन से लेकर पंत को उप-कप्तान बनाने तक, जानिए अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें
भारतीय टीम अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी। इस दौरे के लिए शनिवार को चीफ सेलेक्टर अजीत अगकर ने टीम का एलान किया। इस दौरान चीफ सेलेक्टर ने कई बड़े बयान दिए जिसने भविष्य के बारे में भी काफी कुछ बता दिया। क्या थे वो बयान बताते हैं आपको।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था तो सभी को इन दोनों के विकल्प की तलाश थी। टेस्ट कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का नाम तय माना जा रहा था और हुआ भी ये। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार को टीम का एलान किया। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। हम आपको अगरकर के पांच बड़े बयानों के बारे में बताने जा रहे हैं।
चीफ सेलेक्टर के बयानों पर नजर डालें उससे पहले बता दें कि भारत को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है और इसके लिए भी आज टीम का एलान हुआ है। टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है। जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल के रूप में तीन ही अनुभवी खिलाड़ी चुने गए हैं।
यह भी पढ़ें- India Squad: 3 खिलाड़ी थे टीम में जगह पाने के हकदार! चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज; एक तो इंग्लैंड में काट चुका है गदर
अजीत अगरकर के बड़े बयान
गिल हैं लंबी रेस का घोड़ा
अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी ने गिल पर भरोसा जताया और उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अगकर ने बताया कि गिल को लंबे समय के लिए कप्तानी सौंपी गई है। उन्होंने कहा, "आप एक या दो सीरीज के लिए कप्तान नहीं चुनते हो। हमने उनके अंदर बीते एक-दो साल में सुधार देखा है। इसमें कई शक नहीं है कि ये उनके लिए मुश्किल होगा।"
आसान नहीं रोहित-विराट की जगह भरना
अगरकर ने माना कि टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह भरना आसान नहीं है। उन्होंने इसमें रविचंद्रन अश्विन का नाम भी लिया। अगरकर ने कहा, "जब इस तरह के खिलाड़ी रिटायर होते हैं तो उनकी जगह भरना मुश्किल होता है। अश्विन भी संन्यास ले चुके हैं। ये तीन महान खिलाड़ी हैं। इस चीज को देखने का अलग तरीका ये है कि ये किसी और के लिए मौका है।
पंत क्यों बने उप-कप्तान
गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है तो वहीं ऋषभ पंत को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। अगरकर ने बताया कि पंत को इस काम के लिए क्यों चुना गया। उन्होंने कहा, "बीते चार-पांच साल से वह हमारे टेस्ट क्रिकेट में शानदार बल्लेबाज रहे हैं। एक विकेटकीपर के तौर पर विकेट के पीछे से वह गेम को अच्छे से देखते हैं। उनका ये अनुभव मूल्यवान है। इसलिए उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है।
सरफराज को ना नायर को हां, क्यों?
करुण नायर सात साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने में सफल रहे हैं। लेकिन सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिली है ये दोनों ही घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाते आ रहे हैं। अगरकर ने सरफराज को न चुनने और नायर को चुनने को लेकर कहा, "कई बार हमें ये फैसले करने पड़ते हैं। सरफराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौके मिले थे जिसमें पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शतक जमाया था। ऑस्ट्रेलिया में उन्हें मौका नहीं मिला। आपको कुछ फैसले लेने होते हैं जो किसी के लिए सही होते हैं तो किसी के नहीं। ये फैसले आप टीम हित में करते हैं।"
नायर को लेकर उन्होंने कहा,"इस समय हमें लगता है कि नायर ने बीते कुछ सीजनों में काफी सारे रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट खेला। वह काउंटी क्रिकेट भी खेल चुके हैं। इस समय विराट भी नहीं है तो हमारे पास अनुभव की कमी है। हमें लगता है कि नायर का अनुभव काम आएगा।
अर्शदीप को क्यों मिली जगह
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी टीम में आए हैं। उनकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। अर्शदीप सिंह को टीम में क्यों चुना गया? इसे लेकर अगरकर ने कहा, "उनके पास काउंटी क्रिकेट का थोड़ा बहुत अनुभव है? वह उपलब्ध होने पर घरेलू क्रिकेट का हर एक मैच खेलते हैं। हमने उन्हें देखा है, वह लंबे कद के गेंदबाज हैं। उनके आने से वैराएटी आएगी, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन पर काम करने की जरूरत है। बीते कुछ सालों से वह शानदार फॉर्म में हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।