Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहाना नहीं एक्शन पर है साउथ अफ्रीका का ध्यान, WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया को दे डाली चेतावनी!

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 09:47 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज एडेन मार्करम का कहना है कि उनकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार है जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है। इस मैच के लिए टीम की तैयारियो पर मार्करम ने कहा कि उनकी टीम किसी तरह का बहाना नहीं बनाएगी।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका की तैयारी को लेकर एडेन मार्करम का बयान

    लंदन, रॉयटर : साउथ अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्करम ने रविवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध लॉ‌र्ड्स में बुधवार से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए तैयारी की कमी उनके लिए कोई समस्या नहीं बनेगी। साउथ अफ्रीका ने पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले सप्ताह उनके चार दिवसीय अभ्यास सत्र का बड़ा हिस्सा वर्षा के कारण बाधित हो गया था। मार्करम ने लॉर्ड्स में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हमारी कई सीरीज दो टेस्ट मैचों की रही हैं, इसलिए उन्हें जीतने के लिए आपको धीमी शुरुआत नहीं करनी चाहिए। मुझे लगता है कि इसने हमें आगे बढ़ने में थोड़ा मदद की है। हमें अच्छी शुरुआत करने के महत्व का पता है, खेल में जल्दी बढ़त बनाने की कोशिश करना और यह जानना कि प्रत्येक सत्र कितना महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इसके लिए कोई दूसरा मौका नहीं है।"

    यह भी पढ़ें- IND A vs ENG Lions: खलील अहमद के 'चौके' ने तोड़ा मेजबानों को गुरूर, इंडिया-ए को किया मजबूत

    पहले दिन से खेलना होगा तेज

    साउथ अफ्रीक की बल्लेबाजी की अहम कड़ी माने जाने वाले मार्करम ने कहा कि उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया पर हावी होने के लिए पहले दिन से ही तेज खेल खेलना होगा। उन्होंने कहा, "हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम पहले दिन से ही तेज शुरुआत करें और पूरी तरह से तैयार रहें। साउथ अफ्रीका ने सात मैचों की जीत के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन उन्होंने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की तुलना में सात टेस्ट मैच कम खेले हैं।

    मार्करम ने कहा, "हमारे पास मैचों की संख्या कम है, इसलिए मुझे लगता है कि हर बार जब हम मैदान में आते हैं तो सभी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं।"

    इस बात का नहीं होगा असर

    साउथ अफ्रीका का सफेद गेंद क्रिकेट में खिताब के बेहद करीब पहुंचकर हारने का इतिहास रहा है, लेकिन मार्करम का मानना है कि इसका डब्ल्यूटीसी फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह टीम स्पष्ट रूप से सफेद गेंद वाली टीम से बहुत अलग है, इसलिए हमने अतीत में क्या हुआ इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है। हमारा पूरा ध्यान अच्छा क्रिकेट खेलने पर है और अगर हम ऐसा करते हैं तो निश्चित रूप से खिताब जीत सकते हैं।

    यह भी पढे़ं- रवि शास्त्री की अनदेखी को लेकर घिरा MCA, पूर्व कप्तान ने पत्र लिख दिखाया आईना, जानिए पूरा मामला