Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND A vs ENG Lions: खलील अहमद के 'चौके' ने तोड़ा मेजबानों को गुरूर, इंडिया-ए को किया मजबूत

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 09:09 PM (IST)

    इंडिया-ए की टीम इस समय इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है और इस मैच में भारत के बाएं हाथ के गेंदबाज खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इंग्लैंड लायंस की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जमाए।

    Hero Image
    खलील अहमद ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के चार विकेट से इंडिया-ए ने रविवार को दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड लायंस का 327 रनों पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड की टीम ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 192 रन से की और सुबह के सत्र में एक समय सिर्फ 10 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए। खलील इस पहली पारी में 70 रन देकर चार विकेट चटकाए हैंहैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने खलील का अच्छा साथ निभाते हुए 62 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड लायंस की टीम पहली पारी के आधार पर इंडिया 'ए'से 21 रन पीछे रही। इंडिया ए ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें- 12 चौके, 3 छक्के और 200.59 की स्ट्राइक रेट... पृथ्वी शॉ ने गेंदबाजों का बनाया कचूमर, टीम इंडिया में वापसी की भरी हुंकार

    खलील ने दिखाया दम

    सुबह के सत्र में जोर्डन काक्स (45) और कप्तान जेम्स रेव (10) ने मेजबान टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। कॉक्स ने शार्दुल ठाकुर पर चौका जड़ा लेकिन खलील ने दिन के पांचवें और पारी के 51वें ओवर में उन्हें विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच कराके अर्धशतक से वंचित किया। खलील ने 55वें ओवर में कप्तान रेव को करुण नायर के हाथों कैच कराया और फिर अगली गेंद पर यार्कर पर जार्ज हिल (00) को बोल्ड किया।

    खलील ने अगले ओवर में क्रिस वोक्स (05) को विकेट के पीछे कैच कराके इंग्लैंड लायंस के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। फरहान और मैक्स होल्डन (07) ने सतर्क होकर बल्लेबाजी की और विकेटों के पतन पर विराम लगाया। देशपांडे ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी की और होल्डन उनकी तेजी से अंदर आती गेंद को विकेटों पर खेल गए। फरहान और टंग ने हालांकि इसके बाद लंच तक टीम को और झटके नहीं लगने दिए।

    लंच के सिमट गई पारी

    ब्रेक के समय जोश टंग 14 जबकि फरहान अहमद 12 रन बनाकर क्रीज पर थे। लेकिन जैसे ही अगले सत्र का खेल शुरू हुआ टंग और फरहान अहमद ने भारत को परेशान करने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा देर तक कर नहीं पाए। 279 के कुल स्कोर पर नीतीश कुमार रेड्डी ने फरहान को पवेलियन की राह दिखाई। उनके बाद आए एडी जैक को अंशुल कम्बोज ने बोल्ड कर इंग्लैंड लायंस की पारी का अंत कर दिया। टंग 61 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे।

    यह भी पढ़ें- रवि शास्त्री की अनदेखी को लेकर घिरा MCA, पूर्व कप्तान ने पत्र लिख दिखाया आईना, जानिए पूरा मामला