IND vs AUS: ईशान किशन का करारा वार, एडम जंपा ने गेंद की दिशा बदल अंपायर की बचाई जान! देखें वीडियो
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने 48.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 277 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। मेजबान टीम के लिए चार बल्लेबाजों ( शुभमन गायकवाड़ राहुल और सूर्या) ने अर्धशतक जड़ा।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। स्टार स्पिनर एडम जम्पा ने शुक्रवार, 22 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच मोहली में खेला गया। इस दौरान एडम जम्पा ने ऑन-फील्ड अंपायर केएन अनंत पद्मनाभन को बड़ी चोट लगने से बचा लिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने 48.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 277 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत के चार बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक
मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (73) और ऋतुराज गायकवाड़ (71) ने पहले विकेट लिए शतकीय साझेदारी की। वहीं, कप्तान केएल राहुल ( नाबाद 58) और सूर्यकुमार यादव (50) ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें- सिर पर तपती धूप और सामने शमी की कहर बरपाती गेंद, बेस्ट स्पेल के बाद भारतीय गेंदबाज ने गर्मी पर दिया बड़ा बयान
भारतीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने 10 ओवर में देकर 2 विकेट लिए। एक ओवर के दौरान जम्पा ने मैदानी अंपायर अनंत पद्मनाभन को बड़ी चोट लगने से बचा लिया। दरअसल, भारतीय पारी के 28वें ओवर के दौरान यह घटना घटी।
— No-No-Crix (@Hanji_CricDekho) September 22, 2023
ईशान किशन ने लगाया था करारा शॉट
ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन ने सीधे बल्ले से एक शक्तिशाली स्टेट शॉट खेला। गेंद तेजी से अंपायर की दिशा में बढ़ी, लेकिन जम्पा ने गेंद को रोकने के लिए अपना दाहिना हाथ बढ़ाकर गेंद की दिशा बदल दी। गेंद हाथ से लगने के बाद मिड ऑफ की ओर चली गई। इसके अलावा, अंपायर अनंत खुद को बचाने के चक्कर में फील्ड पर गिर गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।