Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर पर तपती धूप और सामने शमी की कहर बरपाती गेंद, बेस्ट स्पेल के बाद भारतीय गेंदबाज ने गर्मी पर दिया बड़ा बयान

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 05:13 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंद से कहर बरपाया। शमी अपना चौथा ओवर डालने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए। शमी ने मैच के बाद अपने रिकॉर्ड स्पेल पर बातचीत की। उन्होंने गर्मी और टीम रोटेशन को लेकर भी अपनी राय बताई। शमी ने कहा कि ब्रेक के दौरान घर पर ज्यादा प्रैक्टिस करता था।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंद से कहर बरपाया। फोटो- एक्स से साभार

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Mohammed Shami on record Spell: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंद से कहर बरपाया। शमी अपना चौथा ओवर डालने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए।

    काफी थक गए थे शमी-

    गर्मी और नमी के कारण शमी काफी थके हुए नजर आ रहे थे। ऐसे में जब वे ब्रेक के बाद वापस आए तो उन्होंने अपनी गेंद से कमाल किया। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया और 51 रन देकर पांच विकेट लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी पर बोले शमी-

    ऐसे में शमी ने कड़कती गर्मी में पहले स्पेल में थकावट के बावजूद दो और स्पेल कैसे डाले? मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी ने जवाब देते हुए कहा कि "गर्मी एक भूमिका निभाती है और हम इंसान हैं। यह हमारे शरीर पर असर डाल सकती है, लेकिन इसे लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद, मुझे इससे निपटने की निपटने की आदत हो गई है। जब पिच से मदद नहीं मिलती तो आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इससे आप तेज गेंदबाजों को छोटे स्पैल में गेंदबाजी करते हुए देख सकें।" 

    वर्ल्ड कप में शमी का खेलना मुश्किल-

    शमी के वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद काफी कम है। क्योंकि वनडे के नंबर 1 गेंदबाज सिराज अभी फॉर्म में हैं। लगातार आठ महीने तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद शमी को भी पूरे वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया गया था। 

    ये भी पढ़ें:- मोहाली में चला Shami का जादू, AUS के खिलाफ बना डाला स्पेशल रिकॉर्ड, 16 साल बाद घरेलू जमीन पर किया ये कारनामा

    घर पर ज्यादा प्रैक्टिस करते थे शमी-

    इस पर शमी ने कहा कि  "डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 के बाद ब्रेक जरूरी था। मैं लगातार 6-7 महीने से क्रिकेट खेल रहा था। मुझे लगा कि मेरे शरीर को आराम चाहिए। मैंने कोच और कप्तान के साथ इस पर चर्चा करके आराम करने का फैसला किया। लेकिन मेरा आराम आराम जैसा नहीं था। मेरे घर पर जिस तरह का सेटअप है, मैं भारतीय टीम के साथ होने की तुलना में घर पर ज्यादा प्रैक्टिस करता हूं।"

    रोटेशन पॉलिसी में कोच का रोल अहम-

    रोटेशन पॉलिसी पर बात करते हुए शमी ने कहा कि"कोच खिलाड़ियों को परिस्थितियों के अनुसार रोटेट करने में अहम भूमिका निभाते हैं। यह सामने वाले पर भी निर्भर करता है। मुझे नहीं लगता कि हमें विश्व कप से पहले लगातार मैच खेलने की जरूरत है और जैसा कि आप देख सकते हैं हमें परिणाम भी मिल रहे हैं, इसलिए योजनाओं को बदलने की कोई जरूरत नहीं है।

    ये भी पढ़ें:- शमी के आगे लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया की पारी, भारतीय सिलेक्टर्स की उड़ी नींद, WC में Team India की बढ़ी मुश्किल