शमी के आगे लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया की पारी, भारतीय सिलेक्टर्स की उड़ी नींद, WC में Team India की बढ़ी मुश्किल
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आस्ट्रेलिया के विरुद्ध यहां खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया जिससे कंगारू टीम 50 ओवर में 276 रन पर आलआउट हो गई। भारतीय टीम प्रबंधन के सामने वनडे विश्व कप में गेंदबाजी विभाग में कई विकल्प मौजूद हैं। विश्व कप में जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों में अंतिम एकादश में किसे जगह मिलेगी।

विकास शर्मा, चंडीगढ़। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आस्ट्रेलिया के विरुद्ध यहां खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया जिससे कंगारू टीम 50 ओवर में 276 रन पर आलआउट हो गई। शमी ने इस मैच में पांच विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन ने जहां प्रशंसकों को खुश होने का अवसर दिया, वहीं चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ा दी।
गेंदबाजी में कई विकल्प-
भारतीय टीम प्रबंधन के सामने वनडे विश्व कप में गेंदबाजी विभाग में कई विकल्प मौजूद हैं। विश्व कप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों में किसे अंतिम एकादश में जगह मिलेगी यह देखना दिलचस्प होगा।
चोट से वापस आए बुमराह-
बुमराह चोट से वापसी कर चुके हैं, जबकि सिराज ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था। अब शमी ने भी दमदार प्रदर्शन कर अपना दावा पुख्ता कर लिया है। आस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले मैच में सिराज को आराम देकर शमी को चुना गया और उन्होंने इस मौके का अच्छे से फायदा उठाया।
ये भी पढ़ें:- 6 साल बाद घरेलू जमीन पर Ashwin की ODI में वापसी, AUS टीम को बड़ा झटका देकर मिले मौके का उठाया पूरा फायदा
शमी या सिराज कौन बेहतर-
एशिया कप में भी यह देखने को मिला था कि जब शमी खेलते थे तो सिराज को बिठाया जाता था और सिराज के एकादश में शामिल होने पर शमी को आराम मिला। सिर्फ नेपाल के विरुद्ध दोनों गेंदबाज साथ खेले क्योंकि उस मैच में बुमराह उपलब्ध नहीं थे।
शमी के आगे लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलियाई पारी-
नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कमान संभाल रहे केएल राहुल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। शमी ने पहले ही ओवर में मिशेल मार्श को पवेलियन भेजकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से उबारा।
जडेजा ने चटकाया वॉर्नर का विकेट-
जडेजा ने वार्नर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद शमी ने स्मिथ को पवेलियन भेजा। इसके बाद कंगारू टीम की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई और शमी ने फिर लगातार विकेट झटके। शमी आस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कपिल देव (45) के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। शमी के नाम इस टीम के विरुद्ध 37 विकेट हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।