6 साल बाद घरेलू जमीन पर Ashwin की ODI में वापसी, AUS टीम को बड़ा झटका देकर मिले मौके का उठाया पूरा फायदा
वनडे वर्ल्ड कप से पहले लगभग 1.5 बाद भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में वापसी हुई। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में वापसी करते हुए 10 ओवर में एक विकेट चटकाया। अश्विन ने घरेलू जमीन पर आखिरी बार जनवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ashwin ODI comeback ahead of World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप से पहले लगभग 1.5 बाद भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में वापसी हुई।
2017 के बाद भारत में नहीं खेला वनडे-
अश्विन को घरेलू जमीन पर 2017 के बाद कोई वनडे विकेट नहीं खेला है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में वापसी करते हुए 10 ओवर में एक विकेट चटकाया। इस विकेट से उन्होंने वनडे में अपनी वापसी का सबूत दिया है।
लाबुशेन का अहम विकेट चटकाया-
अश्विन ने 10 ओवर में 4.70 के इकॉनमी रेट से 47 रन देकर बिना किसी मेडन ओवर के लाबुशेन का बड़ा विकेट अपने नाम किया। लाबुशेन 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अश्विन ने घरेलू जमीन पर आखिरी बार जनवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी।
ये भी पढ़ें:- मोहाली में चला Shami का जादू, AUS के खिलाफ डाला रिकॉर्ड स्पेल, 16 साल बाद घरेलू जमीन पर किया ये कारनामा
2022 में खेला आखिरी वनडे-
हालांकि आखिरी मैच वे कोई विकेट नहीं चटका सके थे, लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था। ट्रेविस हेड के चोटिल होने के बाद लाबुशेन को टीम में सीरीज के लिए जगह दी गई है।
विश्व कप टीम में नहीं हैं अश्विन-
बता दें कि अश्विन को विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। एशिया कप सुपर 4 के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर पटेल चोटिल हो गए, जिसके चलते अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। अश्विन और युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर करने पर क्रिकेट वर्ल्ड ने काफी निराशा जताई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।