Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "बल्लेबाज का अर्धशतक देख खौफ में आया ऑस्ट्रेलियाई खेमा" Sehwag ने Team India के खिलाड़ी की शान में पढ़ें कसीदे

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 06:24 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने पहले वनडे में केएल राहुल की कप्तानी में शानदार जीत हासिल है। बल्ले से भारत के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। गेंद से जहां शमी ने कहर बरपाया और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है। वहीं सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की जमकर तारीफ की जा रही है। अब इस कड़ी में वीरेंद्र सहवाग आगे आए हैं।

    Hero Image
    वर्ल्ड कप से पहले सूर्याकुमार यादव के अर्धशतक की जमकर तारीफ हो रही है। फोटो- एक्स से साभार

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Virender Sehwag on Suryakumar yadav fifty: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने पहले वनडे में केएल राहुल की कप्तानी में शानदार जीत हासिल है। ऐसे में गेंद से शमी ने कहर बरपाया है।

    चार बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक-

    बल्ले से भारत के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। इस बीच वर्ल्ड कप से पहले सूर्याकुमार यादव ने भी वनडे में शानदार अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की जमकर तारीफ की जा रही है। अब इस कड़ी में वीरेंद्र सहवाग ने सूर्यकुमार यादव की जमकर सराहना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहवाग ने की तारीफ-

    सहवाग ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि "सूर्यकुमार यादव के लिए खुश हूं। बहुत से खिलाड़ियों के पास इस तरह से खेलने की क्षमता नहीं है, जो स्काई (सूर्यकुमार) के पास है। और उनके पास निश्चित रूप से सामने वाली टीम में डर पैदा करने का खेल है। हमने उन्हें इस तरह से समर्थन दिया और मुश्किल समय में उनके साथ बने रहे, वे हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे। भारत को बधाई।"

    ये भी पढ़ें:- सिर पर तपती धूप और सामने शमी की कहर बरपाती गेंद, बेस्ट स्पेल के बाद भारतीय गेंदबाज ने गर्मी पर दिया बड़ा बयान

    की दमदार शुरुआत-

    बता दे कि बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शानदार शुरुआत रही। शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने दमदार पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 130 गेंदों में 142 रन जोड़े। इसमें गायकवाड़ ने 71 और गिल ने 74 रन बनाए, जिसके बाद मैच में रोमांचक मोड़ आया और बाजी ऑस्ट्रेलिया के हाथों में आई।

    सूर्याकुमार का अर्धशतक- 

    इसके बाद क्रीज पर उतरी सूर्यकुमार और केएल राहुल की जोड़ी, जिन्होंने पांचवें विकेट के लिए 80 रन जोड़े। सूर्यकुमार यादव ने वनडे करियर में लंबे समय बाद अर्धशतक जड़ा। हालांकि अगली गेंद पर वे एबट का शिकार बने।  केएल राहुल ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई।

    ये भी पढ़ें:- Australia के खिलाफ Ruturaj Gaikwad ने जड़ा ODI करियर का पहला अर्धशतक, "SKY" ने भी अपनी पारी से लूटी महफिल