IND vs PAK: Asia Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच का मजा अब नहीं होगा किरकिरा, ACC ने लिया यह बड़ा फैसला
श्रीलंका के मौसम को देखते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को होने वाले सुपर- 4 मैच के लिए रिजर्व डे ज ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में दूसरी बार भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) आगामी 10 सितंबर को भिड़ेंगे। 2 सितंबर को जब दोनों पहली बार आमने-सामने हुए थे तो बारिश विलेन बन गई थी। इस बार बारिश कोई खलल ना पैदा करे, इसके लिए एसीसी (ACC) ने बड़ा कदम उठाया है।
श्रीलंका के मौसम को देखते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को होने वाले सुपर- 4 मैच के लिए रिजर्व डे जोड़ने का फैसला किया। अन्य किसी सुपर-4 मैच के लिए कोई आरक्षित दिन नहीं होगा।

IND vs PAK सुपर-4 मैच के लिए रखा गया रिजर्व डे
इसका मतलब है कि अगर 10 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले बड़े मुकाबले के दौरान बारिश खलल डालती है, तो अगले दिन मैच वहीं से शुरू किया जा सकता है, जहां से इसे रोका गया था। एसीसी ने एक बयान में कहा, "10 सितंबर 2023 को कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप 2023 सुपर-4 के मैच के लिए एक रिजर्व डे शामिल किया गया है।"
यह भी पढ़ें- भारत के पाक ना आने पर Shahid Afridi ने BCCI सचिव Jai Shah को गिनाईं PCB की उपलब्धियां; कहा- पाकिस्तान तैयार है
दर्शकों टिकट संभाल कर रखने की दी गई सलाह
बयान में कहा गया है, "अगर प्रतिकूल मौसम पाकिस्तान और भारत मैच के दौरान खेल को बाधित करता है, तो मैच 11 सितंबर 2023 को को खेला जाएगा। इसके अलावा 17 सितंबर को खेले जाने वाले एशिया कप फाइनल के लिए भी एक रिजर्व डे रखा गया है।"
बारिश के कारण अगर मैच रिजर्व डे पर होने की स्थिति में, एसीसी ने कहा कि दर्शक अपने मैच टिकट अपने पास रखें, जो रिजर्व डे पर वैध माना जाएगा। बता दें कि लीग चरण में बारिश के चलते भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द हो गया था।
The Super 4s kicks off today, featuring the four qualifying teams, each set to compete against the others once. The ultimate showdown awaits on the 17th, as the top two teams will battle for supremacy in the final! 💪
Tickets: https://t.co/xpP6Mc2t78#AsiaCup2023 pic.twitter.com/jEu70xELYY
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 6, 2023
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के बाद क्रिकेट के 'भगवान' को मिला 'गोल्डन टिकट', BCCI ने जय शाह के साथ सचिन की तस्वीर की शेयर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।