Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs PAK: पाकिस्‍तानी ओपनर ने वनडे में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के अनचाहे क्‍लब में हुई एंट्री

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 07:27 PM (IST)

    पाकिस्‍तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच वांडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर पाकिस्‍तान को पहला झटका लगा। सलामी बल्‍लेबाज अब्दुल्ला शफीक गोल्‍डन डक का शिकार बने। सीरीज में उनका खाता नहीं खुला है।

    Hero Image
    अब्दुल्ला शफीक का नहीं खुला खाता। इमेज- एपी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मैच वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर पाकिस्‍तान टीम को बड़ा झटका लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शफीक का नहीं खुला खाता

    सलामी बल्‍लेबाज अब्दुल्ला शफीक गोल्‍डन डक पर आउट हुए। कगिसो रबाडा ने उन्‍हें एडेन मार्कराम के हाथों कैच आउट कराया। इसके साथ ही शफीक ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्‍होंने वनडे में डक की हैट्रिक लगा दी है।

    सीरीज के पहले 2 वनडे में भी उनका खाता नहीं खुला था। पहले मुकाबले में उन्‍होंने 4 गेंदों का और दूसरे वनडे में 2 गेंदों का सामना किया था। शफीक इस साल वनडे में अब तक 7 बार खाता नहीं खोल पाए हैं। ऐसे में वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में संयुक्‍त रूप से दूसरे सबसे ज्‍यादा बार डक पर आउट होने वाले सलामी बल्‍लेबाज बन गए हैं।

    3 बार शून्‍य पर आउट हुए 

    अब्दुल्ला शफीक सलमान बट के बाद मेंस वनडे मैचों में लगातार 3 बार शून्य पर आउट होने वाले पाकिस्तान के दूसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। वनडे में अब तक 9 ओपनर ने ही डक की हैट्रिक लगाई है। इन बल्‍लेबजों में सचिन तेंदुलकर, शेन वॉटसन और स्‍टीफन फ्लेमिंग शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, आकाशदीप ने बताया कप्तान का हाल, जानिए क्या कहा

    एक कैलेंडर ईयर में किसी सलामी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक डक

    • 8 बार - हर्शल गिब्स (2002)
    • 8 बार - तिलकरत्ने दिलशान (2012)
    • 7 बार - डायोन इब्राहिम (2001)
    • 7 बार - क्रिस गेल (2008)
    • 7 बार - उपुल थरंगा (2006)
    • 7 बार - अब्दुल्ला शफीक (2024)

    पाकिस्‍तान पहले ही जीत चुका सीरीज

    सीरीज की बात करें तो यह पाकिस्‍तान टीम पहले ही अपने नाम कर चुकी है। पहला वनडे पर्ल में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्‍तान ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया था। दूसरे वनडे में पाकिस्‍तान ने साउथ अफ्रीका को 81 रन से मात दी थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। टी20 सीरीज पर साउथ अफ्रीका ने कब्‍जा जमाया था।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: गेंदबाजों को मदद, बल्‍लेबाजों के लिए संकट! जानें मेलबर्न की पिच का कैसा रहने वाला है मिजाज