Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: रोहित शर्मा की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, आकाशदीप ने बताया कप्तान का हाल, जानिए क्या कहा

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 04:16 PM (IST)

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मेलबर्न में प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी। बल्लेबाजी करते हुए गेंद उनको घुटने में लगी थी जिसके बाद रोहित दर्द से कराहते हुए कुर्सी पर जाकर बैठ गए थे। तब से रोहित को लेकर असमंजस की स्थिति है। टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप ने रोहित की स्थिति को लेकर अपडेट दिया है।

    Hero Image
    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लगी चोट

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा रविवार को मेलबर्न में नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। उनको बल्लेबाजी के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। रोहित ने बीच में प्रैक्टिस छोड़ दी थी। इसके बाद से ही रोहित की स्थिति को लेकर चिंता थी कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। आकाशदीप ने रोहित की चोट को लेकर जानकारी दी है और बताया है कि कप्तान की हालत कैसी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। ये मैच भारत के लिए काफी अहम है और टीम इंडिया इसकी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रविवार को भी जमकर पसीना बहाया। इसी दौरान बल्लेबाजी करते हुए रोहित को एक गेंद उनके घुटने में लग गई थी जिसके बाद वह नेट्स पर से वापस आ गए थे और आइस पैक लगाकर बैठ गए थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के समय में होगा बदलाव, जानिए कब, कहां, कैसे फ्री में देख सकते हैं मुकाबला

    ठीक हैं रोहित?

    टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए आकाशदीप ने रोहित की चोट के बारे में अपडेट दिया है। आकाशदीप ने कहा, " जब आप क्रिकेट खेलेंगे तो इतनी चोट तो लगती रहती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। गेंद थोड़ी लो रह रही थी इसलिए चोट लगी, लेकिन इतनी चोट तो लगती रहती है।"

    आकाशदीप के बयान से साफ लग रहा है कि रोहित की चोट अब ठीक हो गई है और ये ज्यादा गंभीर नहीं है। टीम इंडिया के कप्तान चौथे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

    रनों की जरूरत

    रोहित शर्मा से मेलबर्न में रनों की उम्मीद होगी। टीम इंडिया के कप्तान का बल्ला अभी तक पूरी तरह से शांत रहा है। पर्थ टेस्ट मैच में वह खेले नहीं थे। एडिलेड और ब्रिस्बेन में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। हालांकि, इन दोनों टेस्ट मैचों में रोहित ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। पर्थ टेस्ट मैच में उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने ओपनिंग की थी और प्रभावित किया था।

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: प्रिंस और रवींद्र जडेजा की होगी छुट्टी! जानिए कैसी होगी Boxing Day टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11

    comedy show banner
    comedy show banner