9 प्लेयर्स जो Champions Trophy 2025 से हुए बाहर, Bumrah से लेकर कमिंस तक; इन स्टार्स ने टीम को दिया झटका
Champions Trophy 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होना है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले 8 टीमों ने अपनी फाइनल स्क्वॉड का एलान कर दिया है।कई वर्ल्ड टॉप प्लेयर्स इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जिसमें जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क जैसे स्टार्स का नाम शामिल हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Cricket Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान के (लाहौर, कराची और रावलपिंडी) और दुबई में होना है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले 8 टीमों ने अपनी फाइनल स्क्वॉड का एलान कर दिया है।
कई वर्ल्ड टॉप प्लेयर्स इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड समेत खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं।
Champions Trophy 2025 से बाहर हुए 9 प्लेयर्स
1. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah- India)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। पीठ की समस्या से बुमराह ठीक नहीं हो पाए और बीसीसीआई ने एक्स पर 11 फरवरी को 50 ओवर फॉर्मेट मैच के लिए बुमराह की फिटनेस पर अपडेट दिया। बुमराह ने आखिरी बार साल 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में भारत के लिए मैच खेला था।
2. पैट कमिंस (Pat Cummins- Australia)
ऑस्ट्रेलियाई टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे। 2023 वनडे विश्व कप विजेता टीम के कप्तान को टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को ये कंफर्म किया कि वह 8 टीमों के इस टूर्नामेंट को इंजरी के चलते मिस करेंगे। BGT 2024-25 के दौरान पैट कमिंस पांचवें टेस्ट मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे।
3. जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood- Australia)
ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलेंगे। 34 साल के पेसर ने अभी तक 91 वनडे मैच खेलते हुए 138 विकेट लिए हैं। हिप इंजरी से वह जूझ रहे हैं। वह भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
4. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh- Australia)
ऑस्ट्रेलियाई T20I कप्तान और स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। बैक इंजरी के चलते वह ये टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे।
5.एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje- South Africa)
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया, जिन्होंने 50 ओवर मैच में साउथ अफ्रीका के लिए 9 सितंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कंगारू टीम में शामिल किया गया, लेकिन बैक इंजरी के चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनका रिप्लेसमेंट MI Cape Town ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को बनाया।
6. जैकोब बैथेल (Jacob Bethell- England)
21 साल के जैकोब बैथेल भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। वह हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं। भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे। नागपुर में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी।
यह भी पढ़ें: 'Virat Kohli अब भी विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर..', खराब फॉर्म से जूझ रहे 'किंग' को मिला दिग्गज का साथ
7. मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc- Australia)
ऑस्ट्रेलियाई स्टार मिचेल स्टार्क भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये जानकारी दी कि स्टार्क ने टूर्नामेंट से अपना नाम निजी कारणों के चलते वापस ले लिया हैं। पिछले हफ्ते गॉल में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह टखने में दर्द से जूझ रहे थे।
8.सैम अयूब (Saim Ayub- Pakistan)
युवा पाकिस्तानी ओपनिंग बैटर सैम अयूब को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय स्क्वॉड के लिए नहीं चुना गया, क्योंकि वह टखने की चोट से जूझ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वह पिछले महीने चोटिल हो गए थे।
9. अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar- Afghanistan)
18 साल के अफगानिस्तानी स्पिनर अल्लाह गजनफर, जिन्होंने 11 वनडे मैच अभी तक खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 21 विकेट लिए हैं। वह भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। फ्रैक्चर क चलते वह ये टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे। जिम्बाब्वे दौरे के दौरान वह चोटिल हो गए थे और अब करीब 4 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।