Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy: ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में थोक के भाव से हुए बदलाव, एक और खिलाड़ी टूर्नामेंट से हटा; इस स्‍टार को बनाया गया कप्‍तान

    Mitchell Starc withdrew from Champions Trophy चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब 6 दिन का समय बाकी रहता है। इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार पेसर मिचेल स्टार्क ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी फाइनल स्क्वॉड का एलान कर दिया है। स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपी गई हैं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 12 Feb 2025 08:55 AM (IST)
    Hero Image
    Champions Trophy 2025: ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में थोक के भाव से हुए बदलाव, एक और खिलाड़ी टूर्नामेंट से हटा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mitchell Starc withdraws from Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब 6 दिन का समय बाकी रहता है। इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार पेसर मिचेल स्टार्क ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia's Finalised Champions Trophy) ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी फाइनल स्क्वॉड का एलान कर दिया है। स्टीव स्मिथ (Steve Smith Captain) को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपी गई हैं, जबकि टीम तीन बड़े पेसर्स के बिना टूर्नामेंट खेलने उतरेगी। मिचेल स्टार्क ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने के पीछे की वजह निजी कारण बताया है। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं।

    Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका

    आस्ट्रेलियाई टीम को बुधवार को एक और बड़ा झटका लगा। टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं लेंगे। इसकी पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की है। कप्तान पैट कमिंस और जोश हेडलवुड के बाहर होने से पहले ही कंगारू टीम टेंशन में दी और अब स्टार्क ने टूर्नामेंट से निजी कारणों के चलते नाम वापस लेकर उनकी मुश्किलों को बढ़ा दिया।

    स्टार्क ने पिछले हफ्ते गाले में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट के दौरान सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी की थी। स्टार्क बाएं टखने में चोट से जूझ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 का फाइनल किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा? Muttiah Muralitharan ने दिया बेहद दिलचस्‍प जवाब

    सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने बुधवार को एक बयान में कहा कि हम मिचेल के फैसले को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए उन्हें गहरा सम्मान किया जाता है।

    ऑस्ट्रेलियाई टीम में 5 नए खिलाड़ी शामिल

    स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड की गैरमौजूदगी ने तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन, नाथम एलिस, सीन एबॉट और बेन ड्वार्शिस के लिए दरवाजे खोल दिए हैं, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंतिम 15 सदस्यीय टीम में नामित किया गया है। कपूर कोनोली ट्रेवलिंग खिलाड़ी होंगे।

    स्पेंसर जॉनसन ने सिर्फ दो वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं और उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में स्टार्क के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जाता है।

    वहीं, एलिस 2024 टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम के सदस्य थे और उन्हें पाकिस्तान में तीन साल पहले वनडे दौरे पर डेब्यू करने का पिछला अनुभव है। सीन एबॉट पाकिस्तान वनडे अभियान का हिस्सा थे और उन्हें वनडे में 26 बार कैप किया गया है, जिसमें भारत में ऑस्ट्रेलिया के 2023 विश्व कप जीतने के अभियान के दौरान एक मैच भी शामिल है।

    Champions Trophy में कब और किससे है ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच?

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ है, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका (25 फरवरी) और अफगानिस्तान (28 फरवरी) के खिलाफ है।

    चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वॉड (Australia's Finalised Squad Champions Trophy)

    स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स केरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा।

    ट्रेवलिंग रिजर्व: कूपर कॉनोली