Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 का फाइनल किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा? Muttiah Muralitharan ने दिया बेहद दिलचस्‍प जवाब

    श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के लिए अपनी दो पसंदीदा टीमें बताईं हैं। मुरलीधरन ने वर्ल्‍ड चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड को नहीं चुनकर उन्‍हें करारा झटका दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। 8 साल बाद वापसी कर रहे टूर्नामेंट में शीर्ष-8 वनडे टीमें खिताब के लिए अपना जोर लगाएंगी।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 11 Feb 2025 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    मुथैया मुरलीधरन ने भारत-पाकिस्‍तान के बीच फाइनल की उम्‍मीद जताई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए अपनी दो पसंदीदा टीमें चुनी हैं। मुरलीधरन ने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ट्रॉफी का उत्‍साह फैंस के बीच देखते बन रहा है। इस टूर्नामेंट की आठ साल बाद वापसी हो रही है, जिसमें शीर्ष-8 वनडे टीमें खिताब के लिए अपना जोर लगाती हुई नजर आएंगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश और गत चैंपियन पाकिस्‍तान इसमें हिस्‍सा ले रहे हैं।

    मुथैया मुरलीधरन ने क्‍या कहा

    देखिए पसंदीदा टीमें हैं, लेकिन आप भरोसे के साथ नहीं कह सकते कि कौन-सी टीम जीतेगी। भारत और पाकिस्‍तान पसंदीदा टीमें हैं। पाकिस्‍तान अपने घरेलू परिस्थितियों के कारण और भारत इन परिस्थितियों में शीर्ष टीम है। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करके इंग्‍लैंड को वनडे सीरीज में पटखनी दी है।

    स्पिनर्स करेंगे कमाल

    मुथैया मुरलीधरन ने एएनआई से बातचीत में उम्‍मीद जताई कि चैंपियंस ट्रॉफी में स्पिनर्स को फायदा मिले ताकि वो अपना जलवा बिखेर सके। मुरली ने कहा, ''राशिद खान और रवींद्र जडेजा शानदार गेंदबाज हैं। विश्‍व क्रिकेट में कई स्पिनर्स हैं तो उनसे इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी। मेरे ख्‍याल से पिच से स्पिनर्स को मदद मिलेगी।''

    यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar को क्‍या हो गया? चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए बस चुन पाए 3 टीमें! जानें क्‍या बोले 'रावलपिंडी एक्‍सप्रेस'

    रोहित-कोहली फॉर्म में लौटेंगे

    इस बीच मुरलीधरन से भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया। कोहली रन बनाने के लिए तरस रहे हैं जबकि हिटमैन ने कटक में शतक जमाकर रनों का सूखा खत्‍म किया। मुरलीधरन का मानना है कि आधुनिक युग के दिग्‍गज क्रिकेटर्स फॉर्म में लौट आएंगे।

    मैं हमेशा कहता हूं कि फॉर्म टेंपररी है और क्‍लास परमानेंट है। वो महान खिलाड़ी हैं और फॉर्म में लौट आएंगे।

    रो-को का प्रदर्शन

    विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए 2024-25 का टेस्‍ट सत्र फीका रहा। रोहित ने 8 मैचों की 15 पारियों में 10.93 की औसत से 164 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 52 रन रहा। वहीं, विराट कोहली ने 10 मैचों की 19 पारियों में 22.87 की औसत से 382 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

    कोहली ने पिछले साल 23 मैचों की 32 पारियों में 21.83 की औसत से 655 रन बनाए थे। इस दौरान उन्‍होंने एक शतक और दो अर्धशतक जमाए थे।

    यह भी पढ़ें: R Ashwin ने की भविष्‍यवाणी, Champions Trophy 2025 के खिताब के लिए दो टीमों को बताया सबसे मजबूत दावेदार