Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024 में ये 8 खिलाड़ी करेंगे कमबैक, यह ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर आठ साल बाद करेगा वापसी

    आईपीएल 2024 का फैंस बड़ी बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं। 17वें सीजन को शुरू होने में महज चंद दिन बाकी हैं। 22 मार्च को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा। 17वें सीजन में 8 खिलाड़ी अपना कमबैक करते हुए दिखाई देंगे। इसमें ऋषभ पंत जसप्रीत बुमराह श्रेयस अय्यर और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 16 Mar 2024 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    आईपीएल में ये 8 खिलाड़ी करेंगे अपना कमबैक।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा। इस बार की लीग में जहां 46 खिलाड़ी अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं तो वहीं, 8 खिलाड़ी कमबैक करने को तैयार हैं। इनमें ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2024 का फैंस बड़ी बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं। 17वें सीजन को शुरू होने में महज चंद दिन बाकी हैं। 22 मार्च को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा। 17वें सीजन में 8 खिलाड़ी अपना कमबैक करते हुए दिखाई देंगे।

    1. ऋषभ पंत

    दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पिछला सीजन मिस किया था। कार हादसे के चलते वह पिछले 14 महीने से क्रिकेट मैदान से दूर रहे थे, लेकिन 17वें सीजन में वह वापसी करते हुए दिखाई देंगे।

    2. जसप्रीत बुमराह

    मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी आईपीएल 2024 में वापसी करेंगे। साल 2023 में बैक इंजरी के चलते वह आईपीएल नहीं खेल पाए थे। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए वह इस बार आईपीएल में भी नजर आएंगे।

    3. श्रेयस अय्यर

    कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी वापसी करते हुए दिख सकते हैं। हालांकि, अभी उनकी फिटनेस पर संशय बना हुआ है। पिछले साल वह बैक इंजरी के चलते आईपीएल नहीं खेल पाए थे।

    4. पैट कमिंस

    आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक पैट कमिंस भी आईपीएल में कमबैक करेंगे। साल 2023 में कमिंस ने एजेश और वनडे वर्ल्ड कप के चलते अपना नाम वापस ले लिया था। इस साल वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

    5. मिचेल स्टार्क

    साल 2015 में अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 8 साल बाद आईपीएल में वापसी करेंगे। केकेआर ने उन्हें आईपीएल इतिहास में सबसे महंगी कीमत में खरीदा है।

    6. केन विलियमसन

    साल 2023 के पहले आईपीएल मैच में केन विलियमसन चोटिल हो गए थे। चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए वह चोटिल हो गए थे। इसके चलते वह बाकी के मैचों से बाहर हो गए थे। इस साल वह एक बार फिर गुजरात टाइटंस की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे।

    7. जॉनी बेयरस्टो

    इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने साल 2022 में आखिरी बार आईपीएल सीजन में हिस्सा लिया था। साल 2023 में वह नहीं खेल पाए थे। हालांकि, साल 2024 में वह पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं।

    8. मुकेश चौधरी

    साल 2023 में इंजरी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। फिलहाल वह पूरी तरह फिट हैं और डिफेडिंग चैंपियन की तरफ से खेलने को तैयार हैं।

    यह भी पढे़ं- IPL 2024 में डेब्यू कर सकते हैं ये 8 खिलाड़ी, एक युवा भारतीय स्टार भी है शामिल

    यह भी पढे़ं- हवा में था बल्ला फिर भी हरमनप्रीत कौर को दिया गया नॉट-आउट; जानें किस नियम के तहत RCB हुआ नुकसान