IPL 2024 में डेब्यू कर सकते हैं ये 8 खिलाड़ी, एक युवा भारतीय स्टार भी है शामिल
इस बार के सीजन में 8 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेंगे। संभावना व्यक्त की जा रही है कि ये सभी खिलाड़ी अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 (IPL 2024) को शुरू होने में अब गिनती के ही दिन बचे हैं। सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। वहीं, खिलाड़ियों और टीम स्टाफ का पहुंचना भी शुरू हो गया है। आईपीएल 2024 में खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।
इस बार के सीजन में 8 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेंगे। संभावना व्यक्त की जा रही है कि ये सभी खिलाड़ी अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं। इनमें कई न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं।
1. शमर जोसेफ
वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्क वुड की जगह टीम में शामिल किया है। वह अपना पहला आईपीएल सीजन खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
2. स्पेंसर जॉनसन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को 2024 के मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने दांव खेला। गुजरात ने जॉनसन को 10 करोड़ की बड़ी रकम में साइन किया है।
3. नांद्रे बर्गर
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। नांद्रे बर्गर को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था।
4. अजमतुल्लाह उमरजई
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर उमरजई ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हें गुजरात टाइटंस ने 50 लाख रुपये में चुना है।
5. गेराल्ड कोएत्जी
वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कोएत्जी को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है। कोएत्जी को आईपीएल 2021 के दौरान लिविंगस्टोन की जगह पर रिप्लेस किया गया था। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था।
6. शाई होप
वेस्टइंडीज के इस घाकड़ खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल ऑक्शन के दौरान दिल्ली ने 75 लाख रुपये में खरीदा था।
7. रचिन रवींद्र
न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है। वनडे वर्ल्ड कप में रचिन रवींद्र ने बल्ले से धमाल मचाया था। CSK ने 1.80 करोड़ रुपये में रचिन से अनुबंध किया है।
8. अर्शिन कुलकर्णी
भारत के U19 के स्टार खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है। कुलकर्णी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को फाइनल तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यह भी पढे़ं- Ranji Trophy: जानें कौन हैं Tanush Kotian जिन्हें मिला रणजी ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब
यह भी पढ़ें- रोहित ने नहीं दिया होता साथ तो MI से निकाल दिए जाते बुमराह, टीम के पूर्व खिलाड़ी ने कर दिया खुलासा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।