Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवा में था बल्ला फिर भी हरमनप्रीत कौर को दिया गया नॉट-आउट; जानें किस नियम के तहत RCB को हुआ नुकसान

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 11:41 PM (IST)

    RCB vs MI हरमनप्रीत कौर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ WPL एलिमिनेटर में लक्ष्य का पीछा करते हुए रन-आउट होने से बच गईं। यास्तिका भाटिया के रूप में दूसरा विकेट गिरने पर मुंबई इंडियंस के कप्तान क्रीज पर आईं। एमआई कप्तान पारी की शुरुआत में एक करीबी रन-आउट कॉल से बच गईं जबकि स्टंप बिखरते समय उनका बल्ला हवा में था।

    Hero Image
    हरमनप्रीत कौर को रन-आउट होने पर दिया गया नॉट- आउट। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग के (WPL) एलिमिनेटर मुकाबले में फैंस एक अजीब घटना देखने को मिली। लक्ष्य का पीछा करते समय मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तान हरमनप्रीत कौर को रन-आउट की एक अपील पर नॉट-आउट करार दिया गया। थर्ड अंपायर के इस फैसले क्रिकेट जगत में एक बहस की शुरुआत कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हरमनप्रीत कौर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ WPL एलिमिनेटर में लक्ष्य का पीछा करते हुए रन-आउट होने से बच गईं। यास्तिका भाटिया के रूप में दूसरा विकेट गिरने पर मुंबई इंडियंस के कप्तान क्रीज पर आईं। एमआई कप्तान पारी की शुरुआत में एक करीबी रन-आउट कॉल से बच गईं, जबकि स्टंप बिखरते समय उनका बल्ला हवा में था।

    8वें ओवर में घटी थी घटना

    यह घटना रन-चेज के 8वें ओवर में हुई। बाएं हाथ की फिंगर स्पिनर सोफी मोलिनक्स अपना दूसरा ओवर फेंकने आईं थी। नैट सिवर ब्रंट ने शॉर्ट फाइन की तरफ खेल कर एक रन के लिए भागीं। हरमनप्रीत कौर क्रीज से थोड़ी दूर थी और ऋचा घोष स्टंप्स बिखेर दी। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फुल ड्राइव लगाई थी। जब वह क्रीज में आईं तो शुरू में उनका बल्ला जमीन पर था, लेकिन जब घोष ने स्टंप्स बिखेरे तो उनका बल्ला हवा था।

    तीसरे अंपायर ने कई बार रिप्ले देखा और अंत हरमनप्रीत कौर को नॉट-आउट देने का फैसला किया, क्योंकि ऋचा के स्टंप्स बिखेरने से पहले कौर का बल्ला क्रीज पर पाया गया था, उसके बाद उनका बल्ला हवा में गया। इसी वजह से अंपायर ने हरमनप्रीत कौर को नॉट-आउट दिया।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: 'उसने साबित किया है' हार्दिक पांड्या की तारीफ कर गए भज्जी, बता दिया क्या-क्या है गुण

    क्या कहता है नियम

    एमसीसी के नियमों के मुताबिक हरमनप्रीत को नॉट आउट करार दिया गया। किसी बल्लेबाज को कुछ परिस्थितियों में रन आउट पर नॉट आउट दिया जा सकता है। एमसीसी के नियम 30.1.2 के तहत हरमनप्रीत कौर को नॉट-आउट दिया गया।

    इस नियम में यह है कि किसी बल्लेबाज को क्रीज से बाहर नहीं माना जाएगा यदि, दौड़ने या अपनी जमीन पर ड्राइव लगाते समय अपने शरीर या बल्ले का कुछ हिस्सा पॉपिंग क्रीज के अंदर कर दिया हो, इसके बाद जमीन और खिलाड़ी या बल्ले के किसी हिस्से के बीच, या बल्ले और व्यक्ति के बीच संपर्क टूट जाता है तो इस स्थिति में बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- ODI Tri-Series: 20 साल बाद ट्राई सीरीज की मेजबानी करेगा पाकिस्तान, इन टीमों के बीच होगी जंग