Priya Saroj-Rinku: रिंकू-प्रिया की सगाई के 5 VIRAL मोमेंट्स...एक-एक पल है खास
Priya Saroj Rinku Engagement भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की 8 जून 2025 को सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई हो गई है। उनकी सगाई लखनऊ के द सेंट्रम होटल में हुई जहां देशभर की मशहूर हस्तियों ने इस जोड़ी को आशीर्वाद दिया। रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी की दिलकश तस्वीरों ने इंटरनेट पर तबाही मचाई हुई है। दोनों की सगाई की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Priya Saroj Rinku Engagement: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की 8 जून 2025 को सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई हो गई है। उनकी सगाई लखनऊ के 'द सेंट्रम' होटल में हुई, जहां देशभर की मशहूर हस्तियों ने इस जोड़ी को आशीर्वाद दिया।
रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी (Ring Ceremony) की दिलकश तस्वीरों ने इंटरनेट पर तबाही मचाई हुई है। दोनों की सगाई की तस्वीरें और वीडियो फैंस को इतनी पसंद आ रही हैं कि वह लगातार इसे देख रहे हैं। आज आपको इन दोनों की रिंग सेरेमनी की ऐसे 5 वायरल पल बताते हैं।
Priya Saroj-Rinku: प्रिया-रिंकू की सगाई की दिलकश तस्वीरें
1. हाथों में हाथ थामे की एंट्री
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज (Rinku Singh-Priya Saroj Engagement) ने होटल के हॉल में शाही अंदाज में एंट्री की। रिंकू-प्रिया एक-दूजे का हाथ थामे पूरे परिवार और 300 से ज्यादा मेहमानों के सामने स्टेज की ओर जाते दिखे। दोनों की इस एंट्री को देखकर सभी की खुशी साफ उनके चेहरे पर झलक रही थी।
2. स्टेज पर प्रिया हुईं भावुक
जब रिंकू (Rinku Priya Engagement) ने प्रिया को रिंग पहनाई, तो स्टेज पर ही सपा सांसद भावुक हो गईं। उनके आखों में से आंसू छलक उठे थे। करीब 3 साल के बाद रिंकू-प्रिया की प्रेम कहानी पूरी हुई और दोनों ने अपनी नई जिंदगी का नया चैप्टर शुरू किया। ये कह सकते हैं कि अभी दोनों का मिलन अधूरा है, क्योंकि दोनों की शादी अभी होना बाकी हैं। रिंकू-प्रिया की शादी की तारीख पहले ही सामने आ चुकी हैं। 18 नवंबर को रिंकू-प्रिया सात फेरे वाराणसी, जो कि प्रिया का होमटाऊन है, वहां लेंगे।
यह भी पढ़ें: Rinku Singh: गोविला गैस गोदाम के सर्वेंट क्वार्टर से कोठी नंबर 38 का सफर... पिता बोले- 'बेटे ने पूरा किया सपना'
3. प्रिया ने किया डांस, शर्माते दिखे रिंकू
प्रिया सरोज ने सगाई के बाद जमकर डांस किया। इस दौरान रिंकू की सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया। प्रिया सरोज डांस करती हुईं नजर आ रही हैं, लेकिन रिंकू एकदम शर्माते हुए दिख रहे हैं।
प्रिया और रिंकू सिंह का ज़बरज़स्त डांस 🥰 pic.twitter.com/2ms2h7XGAI
— Aadhya Yadav (@Aadhyayadavv) June 8, 2025
4. रिंकू-प्रिया को इन हस्तियों का मिला आशीर्वाद
रिंकू-प्रिया की सगाई समारोह में अखिलेश यादव के साथ डिंपल, जया बच्चन, शिवपाल समेत 20 सांसद नजर आए, जिन्होंने दोनों को आशीर्वाद दिया। अखिलेश, डिंपल, जया के अलावा बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी रिंग सेरेमनी में पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Rinku-Priya Engagement: हाथों में हाथ थामे रिंकू-प्रिया ने की एंट्री, सगाई का वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
5. रिंकू-प्रिया का पोस्ट हुआ VIRAL
रिंकू-प्रिया की सगाई के तुरंत बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें अपलोड की। रिंकू ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई के बाद पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "यह दिन बहुत दिनों से हमारे दिलों में बसा हुआ था. करीब 3 साल का इंतजार, जिसका एक-एक सेकंड सार्थक प्रतीत हुआ।"
वहीं, प्रिया ने भी अपने एक्स पर लिखा, "यह दिन तीन साल से दिल में बसा था. इंतजार हर पल के लायक था. अब पूरे दिल से सगाई हुई है, हमेशा के लिए साथ।"
This day has been in our hearts for so long - almost three years - and the wait was worth every second🫶
Engaged - with full hearts and a forever to go.💍❤️ pic.twitter.com/kEvWsaSUu5
— Priya Saroj (@PriyaSarojMP) June 8, 2025
View this post on Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।