Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rinku-Priya Engagement: हाथों में हाथ थामे रिंकू-प्रिया ने की एंट्री, सगाई का वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 01:47 PM (IST)

    Rinku-Priya Engagement Photos and Video Viral भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह की सपा सांसद प्रिया सरोज से आज यानी 8 जून को सगाई हो गई है। रिंग सेरेमनी लखनऊ के होटल द सेंट्रम में हुई। इस फंक्शन में देशभर की नामी-गिरामी हस्तियों शामिल हुए। दोनों की सगाई की फोटो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

    Hero Image
    Rinku-Priya Engagement Photo: एक-दूजे के हुए रिंकू-प्रिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rinku Singh engaged to Priya Saroj: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह की सपा सांसद प्रिया सरोज से आज यानी 8 जून को सगाई हुई। रिंग सेरेमनी लखनऊ के होटल द सेंट्रम में हुई। इस फंक्शन में देशभर की नामी-गिरामी हस्तियों शामिल हुए। दोनों की सगाई की फोटो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। फैंस से लेकर भारतीय टीम के कई खिलाड़ी और बड़े-बड़े नेता रिंकू-प्रिया को बधाइयां दे रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rinku-Priya Engagement: रिंकू की हुई प्रिया सरोज

    दरअसल, टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह (Cricketer Rinku Singh engagement) और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। रिंकू सिंह लोअर मिडिल क्लास फैमिली से हैं, जबकि प्रिया सरोज की पारिवारिक पृष्ठभूमि काफी बेहतर है। आज यानी 8 जून को रिंकू और प्रिया ने जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की है। दोनों की सगाई लखनऊ के पांच सितारा होटल सेंट्रम में हुई है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।

    सगाई में रिंकू सिंह स्टाइलिश सफेद रंग की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं, जिसे मुंबई के नामचीन फैशन डिजाइनर ने तैयार किया है। जबकि प्रिया पिंक लहंगा पहने हुए बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। दोनों की रिंग सेरेमनी की पहली झलक सामने आई है। 

    सगाई समारोह में अखिलेश यादव के साथ डिंपल, जया बच्चन, शिवपाल समेत 20 सांसद नजर आएं, जिन्होंने दोनों को नई पारी की शुरुआत के लिए बधाई दी। अखिलेश, डिंपल, जया के अलावा बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी रिंग सेरेमनी में पहुंचे। इन सभी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।

    यह भी पढ़ें: Rinku-Priya Love Story: वो 4 मिनट और बदल गई जिंदगी... जानें कैसे शुरू हुई रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी

    प्रिया का हाथ थामे रिंकू की शाही अंदाज में एंट्री

    वीडियो में देखा जा रहा है कि रिंकू सिंह प्रिया का हाथ थामे स्टेज की ओर जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अरिजीत सिंह के गाने 'ओह माही... ' गाना बैकग्राउंड में बज रहा हैं।

    Rinku Priya Love Story: कैसे प्रिया को दिल दे बैठे रिंकू?

    केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद (मछलीशहर, उत्तर प्रदेश) प्रिया सरोज की मुलाकात करीब 2 साल पहले हुई थी। रिंकू सिंह के वो पांच छक्के तो हर किसी को अच्छी तरह से याद हैं, जो उन्होंने 9 अप्रैल 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के बॉलर यश दयाल के ओवर में जड़े थे। उस मैच में आखिरी 6 गेंद में केकेआर को जीत के लिए 29 रन की दरकार थी और रिंकू ने चमत्कारिक प्रदर्शन के दम पर टीम को ये जीत दिलाई।

    रिंकू ने यश दयाल की पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाए और केकेआर को जीत दिलाई थी। इस मैच के बाद रिंकू की पूरी दुनिया में पहचान बनी। इस मैच के बाद रिंकू टीम के एक सीनियर की शादी में शामिल होने दिल्ली आए, जहां उनके दोस्त ने उनकी मुलाकात प्रिया सरोज से कराई। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बनी और करीब डेढ़ साल तक एक दूसरे को जानने-समझने के बाद आज दोनों ने सगाई की।