Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rinku Singh: गोविला गैस गोदाम के सर्वेंट क्वार्टर से कोठी नंबर 38 का सफर... पिता बोले- 'बेटे ने पूरा किया सपना'

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 02:16 PM (IST)

    कभी गोविला गैस गोदाम के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले रिंकू के माता-पिता इस अवसर पर खुशी से झूम उठे। सगाई में खेल और राजनीति जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। रिंकू के संघर्ष के दिनों के साथी और कोच भी मौजूद रहे। रिंकू और प्रिया की मुलाकात एक शादी में हुई थी जिसके बाद दोनों ने साथ जीवन बिताने का फैसला किया।

    Hero Image
    सर्वेंट क्वार्टर में बीता रिंकू का बचपन, पांच सितारा होटल में सगाई

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। रिंकू सिंह...जिनका बचपन गोविला गैस गोदाम के सर्वेंट क्वार्टर में व्यतीत हुआ। पिता खानचंद हॉकर थे, घर-घर सिलेंडर पहुंचाते। रिंकू को खुद भी यह काम करना पड़ता था। पोछा लगाने तक की नौकरी की। तब परिवार ने सपने में नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब रिंकू को पूरी दुनिया जानेगी। रविवार को रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की पांच सितारा होटल में सगाई हुई तो पिता खानचंद व मां बीना देवी की खुशी से आंखे नम हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सगाई समारोह में रिंकू के पूर्व कोच, बचपन के दोस्त और संघर्ष के साथी भी गदगद दिखाई दिए। शहरवासियों के लिए भी यह गौरवान्वित करने वाला दिन था, हर किसी के बीच इसे सगाई की चर्चा रही। इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने रिंकू और प्रिया को शुभकामनाएं दीं।

    लखनऊ में आयोजित भव्य सगाई समारोह में राजनीति एवं क्रिकेट जगत की अनेक हस्तियां शामिल हुईं, हालांकि अलीगढ़ से रिंकू का परिवार, पूर्व कोच मसूद अमीनी, उनके करीबी अर्जुन सिंह फकीरा, बचपन के दोस्त जीशान, अंकुश उपाध्याय, वसीम मिर्जा, राहुल, वर्तमान कोच नितिन धवन समेत लगभग 25 लोग ही सम्मिलित हुए।

    पिता खानचंद व बीना ने जागरण को बताया कि एक माता-पिता के रूप में जो सपना होता है, वह रिंकू ने पूरा कर दिया। पूरा परिवार खुश है। बहुत अच्छा आयोजन हुआ, तमाम बड़ी हस्तियां आईं। रिंकू और प्रिया हमेशा खुश रहे, हमारा आशीर्वाद है।

    रिंकू को जो कुछ मिला उसकी मेहनत का फल

    बड़े भाई सोनू लेफ्टी ने बताया कि मम्मी-पापा की खुशी का ठिकाना नहीं है। आज रिंकू को जो कुछ भी मिला, उसकी कड़ी मेहनत का फल है। मैदान पर हार्ड प्रैक्टिस करते हैं, जिसके कारण उनके कोच का फुल सपोर्ट मिला और वह सफल हुए। मेरी शुभकामना है कि दोनों खुश रहें।

    अर्जुन सिंह फकीरा ने कहा कि मेरे जीवन का यह एक यादगार सगाई समारोह है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लेकर तमाम हस्तियों ने आकर रिंकू और उनकी होने वाली जीवनसाथी को आशीर्वाद दिया। मसूद अमीनी ने बताया कि बतौर कोच मैं कह सकता हूं कि रिंकू का क्रिकेट के प्रति समर्पण और जुनून ऐसा था कि उन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता था। समारोह में शामिल होकर बहुत खुश हूं।

    बहन नेहा ने इंटरनेट मीडिया पर साझा किए फोटो

    रिंकू और प्रिया की सगाई से जुड़ी खबरें और फोटो सुबह से ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगी है। उनकी छोटी बहन नेहा, जो इंटरनेट मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं। उन्होंने भी पल-पल की तस्वीरें विभिन्न प्लेटफार्म पर साझा कीं। भाई की सगाई पर वह काफी खुश दिखाई दीं।

    क्रिकेट के लिए डांटते थे पिता, आज गौर्वान्वित

    वर्ष 1998 में जन्मे रिंकू के घर में आर्थिक तंगी थी। इन हालातों में वह अधिक पढ़ नहीं पाए। मगर, क्रिकेट में रुचि ने भविष्य का रास्ता दिखा गया। 2009 में 11 वर्ष की उम्र में क्रिकेट का ककहरा सीखने को बल्ला थामा। पिता खानचंद और मां बीना देवी, रिंकू और उनके अन्य भाई-बहन के साथ गोविला गैस गोदाम के सर्वेंट क्वार्टर में रहते थे। पिता गैस सिलेंडर ढोते थे, कई बार रिंकू को भी यह काम करना पड़ा।

    पौछा लगाने तक की नौकरी की। पढ़ाई में मन न होने पर पिता ने कई बार डांटा-पीटा भी। उन्हें नहीं पता था कि एक दिन यही खेल, रिंकू ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को दौलत-शोहरत दिलाएगा। परिवार सर्वेंट क्वार्टर से निकलकर ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में कोठी नंबर 38 में शिफ्ट हो गया है। यह घर 500 वर्ग गज का है।

    रविवार को रिंकू की सांसद प्रिया सरोज से पांच सितारा होटल में हुई सगाई और उसमें जुटी हस्तियों को देख पूरा परिवार गदगद था।

    पांच छक्कों ने बदली रिंकू की किस्मत, भारतीय टीम में चयन

    रिंकू के क्रिकेट करियर की बात करें तो वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश की अंडर-16 व 2013 में यूपी अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ। इसी वर्ष विजय हजारे ट्राफी में 206 और 154 रन की पारियां खेलकर सभी का मन मोह लिया। वर्ष 2016 में यूपी की रणजी टीम में चयनित हुए। वर्ष 2017 में आइपीएल में पहला ब्रेक मिला। किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 10 लाख रुपये में खरीदा। वहीं, वर्ष 2018 में उन्हें दूसरा ब्रेक मिला, तब मुंबई इंडियंस और कोलोकाता नाइट राइडर्स के बीच हुई बोली में रिंकू को केकेआर ने 80 लाख रुपये में खरीदा। इस दौरान घरेलू क्रिकेट में सक्रिय रहे।

    नौ अप्रैल 2023 की शाम को रिंकू सिंह ने जो किया है वो आइपीएल के इतिहास में दर्ज हो गया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच मे यश दयाल को पांच गेंदों मे लगातार पांच छक्के लगा कर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाकर पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया। इसी वर्ष उनका भारत की टी 20 टीम में चयन हुआ। नवंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी 20 एवं वन डे टीम में जगह बनाकर अपना सपना पूरा किया। इस सीजन के लिए केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ में रिटेन किया था।

    एक शादी में हुई थी प्रिया से मुलाकात

    रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की मुलाकात केकेआर के एक सीनियर क्रिकेटर की शादी में हुई। दोनों के बीच पहले गहरी दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा। इसके बाद दोनों को शादी को लेकर चर्चाएं होने लगीं। तब दोनों के परिवारों ने इससे इनकार किया। यह सच भी था, क्योंकि रिंकू और प्रिया, कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते थे। दोनों ने एक-दूसरे को जानने-समझने के लिए खूब वक्त दिया। छह माह पूर्व दोनों ने एक-दूजे के होने का फैसला लिया और अपने परिवारों को बताया। 16 जनवरी 2025 को इस रिश्ते पर मुहर लगी और फिर सगाई हुई।

    अलीगढ़ से भी प्रिया का जुड़ाव

    रिंकू संग रिश्ता जुड़ने के बाद प्रिया सरोज का जुड़ाव अलीगढ़ से भी हो गया। अप्रैल 2025 में जब यहां दलित युवकों को ‘जय भीम’ का नारा लगाने पर पीटने का मामला गरमाया, तब उन्होंने 28 अप्रैल को अपने फेसबुक एकाउंट पर घटना के बहाने भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा था- ‘उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जाति देखी गई। दलित युवकों पर दबंगों ने हमला किया। सिर्फ ‘जय भीम’ का नारा लगाने पर ठाकुर समाज के लोगों ने सड़क पर नग्न कर लाठी-डंडो से बेरहमी से पीटा। इस हमले में तीन युवकों को गंभीर चोटें आईं। भाजपा सरकार दलित और पिछड़ा विरोधी है।’ उनके इस पोस्ट पर लोगों ने प्रतिक्रिया भी व्यक्त की।